Wednesday, May 29, 2019

विधायक के प्रयासों से पहुंच सकेगा केवाई नदी में पानी



अगले 2 दिन के अंदर कोतमा के निवासियों को भरपूर मिलेगा पानी

कोतमा/आमीन वारसी- कोतमा नगर एवं आस पास के काॅलरी नगरो का एक मात्र जल स्त्रोत केवई नदी है। विगत एक सप्ताह से केवई नदी की धार अचानक कम हो गई है वही कोतमा मे भयावह जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। नगर मे जलापूर्ति के लिये और कोई स्त्रोत नही है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये जनसेवा हेतु  कोतमा विधायक सुनील सराफ ने पता लगाया कि केवई नदी मे अचानक पानी कम कैसे हो गया। जानकारी प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ के केल्हारी क्षेत्र मे केवई को बाॅध कर जल प्रवाह रोक दिया गया है। विधायक जी ने कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से कलेक्टर कोरिया से बात कर केल्हारी मे नदी के बंधान को खुलवाया पुनः जल प्रवाह चालू कराया गया आगामी दो दिनों मे कोतमा केवई नदी मे पानी आ जायेगा एवं जलप्रदाय पूर्ववत चालू रहेगा। विधायक जी के उपरोक्त प्रयास से कोतमा नगर की प्यास बुझाई जा सकेगी। कोतमा विधायक को नगरवासियों  ने साधुवाद प्रेषित किया।

No comments:

Post a Comment