कोतमा/आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ ने लोकसभा चुनाव के बाद मीडिया से औपचारिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिलाया विधायक ने मीडिया से स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं के सवाल पर कहा कि हमने विगत 6 महीने में 3 एम्बुलेंस अपने क्षेत्र के अस्पतालों को उपलब्ध करवाए गए है साथ ही कोतमा अस्पताल में ब्लड यूनिट कि इकाई की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी।साथ ही शीघ्र ही एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पदस्थापना का भी प्रयास है प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के कारण समस्या हर जगह है,,फिर भी पहले से अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी सुधार आया है नगर में चल रहे अवैध धंधों रेत,कबाड़ कोयला चोरी चोरी,पशु तश्करी शराब पैकारी पर पुलिस विभाग कोई अंकुश नही लगा पा रहा जिस कारण मैंने विभाग की शिकायत की है,,जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले होंगे पानी की समस्याको लेकर मीडिया के सवाल पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति का हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं,,हमने 6 महीने के अंदर 50 हैंडपम्प विधानसभा क्षेत्र में लगवाए गये हैं मीडिया से मेरी गुजारिश है क्षेत्र की जो भी समस्याए है जो मुझ तक नही पहुंच पाती उसे आप मीडिया के माध्यम से मुझे बताये ताकि मैं उसका हर सम्भव निदान कर सकूं।मेरा प्रयास विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर समस्या को हल करना है जिसके लिए में हमेशा ततपर रहूँगा।
Thursday, May 30, 2019
समस्याओं के निदान को लेकर विधायक ने की पत्रकार वार्ता
कोतमा/आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ ने लोकसभा चुनाव के बाद मीडिया से औपचारिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिलाया विधायक ने मीडिया से स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं के सवाल पर कहा कि हमने विगत 6 महीने में 3 एम्बुलेंस अपने क्षेत्र के अस्पतालों को उपलब्ध करवाए गए है साथ ही कोतमा अस्पताल में ब्लड यूनिट कि इकाई की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी।साथ ही शीघ्र ही एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पदस्थापना का भी प्रयास है प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के कारण समस्या हर जगह है,,फिर भी पहले से अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी सुधार आया है नगर में चल रहे अवैध धंधों रेत,कबाड़ कोयला चोरी चोरी,पशु तश्करी शराब पैकारी पर पुलिस विभाग कोई अंकुश नही लगा पा रहा जिस कारण मैंने विभाग की शिकायत की है,,जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले होंगे पानी की समस्याको लेकर मीडिया के सवाल पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति का हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं,,हमने 6 महीने के अंदर 50 हैंडपम्प विधानसभा क्षेत्र में लगवाए गये हैं मीडिया से मेरी गुजारिश है क्षेत्र की जो भी समस्याए है जो मुझ तक नही पहुंच पाती उसे आप मीडिया के माध्यम से मुझे बताये ताकि मैं उसका हर सम्भव निदान कर सकूं।मेरा प्रयास विधानसभा क्षेत्र की जनता की हर समस्या को हल करना है जिसके लिए में हमेशा ततपर रहूँगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment