Sunday, May 19, 2019

आदत न अपराधी दीपू गिरफ्तार



अनूपपुर- आदत न अपराधी दीपू सिंह पिता दिनेश सिंह निवासी बदरा श्रमिक नगर को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार बताते चलें कि दीपू सिंह किसी परिचय का मोहताज नहीं है दीपू सिंह पिता दिनेश सिंह निवासी बदरा श्रमिक नगर ने बहोत ही कम समय में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है भालूमाडा एवं कोतमा थाना में समाजिक एवं कानून अपराध के कई मामले दर्ज है ये अलग बात है कि पैसे के दम पर पुलिस  प्रशासन द्वारा दिए गए अभयदान    के कारण अब तक आदत न अपराधी दीपू सिंह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही नही हो पाई मगर पुलिस रिकार्ड में आदत न अपराधी दीपू सिंह का नाम आज भी सुर्खिया बटोर रहा है इन दिनों अपराध जगत में दीपू सिंह का नाम क्षेत्र में सबसे ऊपर है जैसे क्रिकेट सट्टा खिलाना जुआ सट्टा खिलवाने सहित अवैध रूप से कोयला उत्खनन का कारोबार करना मारपीट किटनैपिग करना पुलिस वाहन लूटने जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है।

 युवाओं को कर रहा बरबाद- जमुना कोतमा क्षेत्र के सीधे साधे  युवा बेरोजगार जो बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं जिन्हें दीपू सिंह द्वारा अपनी दो नंबर की अवैध कमाई से नशे की लत लगा दी गई है अब वही सीधे साधे युवा नशे की लत मे फस कर दीपू सिंह के कहने पर अपराध करने पर मजबूर है चाहे अपराध जो भी हो  जिससे नशे की गिरफ्त में फसे युवाओं के अभिवावक काफी परेशान है।


ताजा मामला- दिनांक  17-5-2019  को आदत न अपराधी दीपू सिंह द्वारा महाकाल होटल जमुना गेट के पास एक बाईक को आग के हवाले किया जा रहा था जिस पर बाईक चालक चैन सिंह एवं मजीद द्वारा आपत्ति जताई गई तो आदत न अपराधी दीपू सिंह द्वारा मारपीट की गई फिर बड़े बुजुर्ग के समझाने पर मामला शांत हो गया लेकिन 18-5-2019 को शाम 6:30 बजे आदत न अपराधी दीपू सिंह पुनः अपने साथियों के साथ उक्त व्यक्ति के घर मारपीट करने पहोच गया और घर गोदाम में घुस कर पीड़ित चैन सिंह एवं मजीद के साथ मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित चैन सिंह एवं मजीद को चोट लगी पीड़ित द्वारा कोतमा थाने में शिकायत की गई है। थाना प्रभारी आर के वैश्य के निर्देश पर मामला पंजीबंध कर  अपराध धारा 147, 149,452,294,323, 506, ता हि कायम कर विवेचना में लिया गया। जमुना कोतमा क्षेत्र की जनता ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से मांग कि है कि आदत न अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिससे युवाओं का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सके साथ ही अपराध पर भी अंकुश लग सकें।

इनका कहना: पीड़ित की  शिकायत पर मामला पंजीबंध  कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही।

आर के वैश्य
थाना प्रभारी कोतमा

No comments:

Post a Comment