Thursday, May 9, 2019

नगर पालिका ने परेशान कर रखा है गरीब परिवार को




                                      

कोतमा/आमीन वारसी- नगर पालिका की उदासीनता पर बीते एक वर्ष से  आँसू बहा रहा गरीब परिवार वार्ड नं 10 निवासी श्याम सोनी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण कराया गया जिसमें सौतेला व्यवहार जैसा रवैया अपना गया है पहली बात नगर पालिका सी एम ओ इंजीनियर एवं ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में  जमकर में लापरवाही की गई है दूसरा नाली निर्माण कार्य में व्यक्ति विशेष को देखते हुए जबर्दस्त यू टर्न लिया गया है जैसे बाहुबली पैसे वाले एवं नेताओं के घर के बाहर से यू टर्न लेते हुए नाली निर्माण कार्य किया गया है तो वही गरीबों के घर के अंदर से तोड़ फोड़ कर नाली निर्माण कार्य किया गया जिसे नगर पालिका द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाना ही कहा जाएगा श्याम सोनी ने बताया कि ठेकेदार इंजीनियर सी एम ओ द्वारा कहा गया था कि नाली में स्लेप लगाकर ढ़ाक देंगे जिससे आप लोगों को कोई परेशानी नही होगी हम गरीबों ने भी नगर विकास में सहयोग करते हुए नाली निर्माण कार्य में किसी प्रकार का रोक टोक नही किया और ठेकेदार द्वारा हमारे घर के अंदर से तोड़ फोड़ करते हुए नाली निर्माण कर दिया लेकिन आज दिनांक तक नाली में स्लेप लगाकर नही ढ़ाका गया जिससे गंदगी भरी पड़ी है खुली नाली से बदबू आती है मच्छर कीड़े मकोड़े  घर के अंदर घुस रहे है और तो और खुली नाली में गिर कर चोटिल भी हो रहे एक बार मेरी पत्नी का हाथ भी टूट चुका है पीड़ित ने कई बार नगर पालिका में लिखित एवं मौखिक शिकायत भी कर चुका है लेकिन गरीब श्याम सोनी की समस्या सुनने वाला कोई नही है।


नगर पालिका ने ऐसे लिया यू टर्न-विकास नगर भालूमाडा रोड  वार्ड नं 10 नाली निर्माण कार्य में हेमेन्द्र सिंह मालाधारी और   श्याम सोनी के घर के अंदर से तोड़ फोड़ कर नाली निर्माण किया गया और फिर यू टर्न लेते हुए कोतमा विधायक के घर के   बाहर से नाली निर्माण किया गया फिर सत्य नारायण गुप्ता एवं मोहन के घर के अंदर से तोड़ फोड़ कर नाली बना दिया गया पुनः यू टर्न लेते हुए चौबे के घर के बाहर से नाली निर्माण किया गया नगर पालिका और ठेकेदार द्वारा बार-बार लिए गए यू टर्न पर सवाल उठना स्वाभाविक है कि सीधे साधे लोगों पर प्रशासनिक दबाव बनाकर घर के अंदर तोड़ फोड़ कर नाली निर्माण कर दिए वही दूसरी ओर अन्य सभी लोगों को अभयदान दे दिया गया सवाल यह है कि क्या सिर्फ चंद गरीब लोगों ही अतिक्रमण किए हुए थे क्या सिर्फ चंद गरीब लोगों पर ही  प्रशासनिक डंडा चलाना था अगर डंडा चला भी दिया था तो उक्त नाली पर स्लेप लगाकर ढ़ाक देना चाहिए क्योकि नाली निर्माण के समय आपने लोगों से वादा किया था लेकिन नाली निर्माण कार्य हुए लगभग एक वर्ष हो गए और  आपने वादा पूरा नही किया इसलिए आपकी कार्य प्रणाली से जनता परेशान है।

इनका कहना: आचार संहिता के बाद टेंडर कराकर नाली में स्लेप  ढंकवा दिया जाएगा।

श्री निवास शर्मा
सी एम ओ नगर पालिका कोतमा।

No comments:

Post a Comment