कोतमा/आमीन वारसी- प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में निगरानी दल सतत रूप से कार्य कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारित प्रकाशित होने वाली ख़बरों एवं विज्ञापनों समेत मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा सोशल मीडिया में भी निगरानी रखी जा रही है। उक्त अनुक्रम में भाजपा पुष्पराजगढ़ के फ़ेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राप्त आपत्तिजनक पोस्ट पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के ज़िला प्रतिनिधि से स्पष्टीकरण माँगा गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया में भी किए जा रहे पोस्टों में आदर्श आचरण संहिता की पालना अनिवार्य है। कोई भी विज्ञापन बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के पूर्व प्रमाणन के नही किया जाना चाहिए।
सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षित है कि वे अपने समस्त सदस्यों को यह सूचित करें एवं सुनिश्चित करें की सोशल मीडिया में दल से सम्बंधित किसी सदस्य द्वारा अनापेक्षित टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाय।
No comments:
Post a Comment