Friday, April 12, 2019

नई सरकार करा रही गरीबों का मुँह मीठा

कोतमा/आमीन वारसी- प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार ने उचित मूल्य शासकीय राशन  दुकानों पर मिलने वाली शक्कर को बंद कर दिया था जिससे प्रदेश  की आवाम काफी परेशान हाल दिखाई पड़ रही थी लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ की सरकार बनते ही प्रदेश की गरीब जनता को नई सरकार ने मुहँ मीठा कराने की पहल कर दी है प्रदेश की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर शक्कर वितरण किया जा रहा है जिससे अति गरीब परिवार का मुँह मीठा तो हो रहा है लेकिन अब भी कई गरीब परिवार बी पी एल कार्ड धारक शासकीय उचित मूल्य दुकान से मिलने वाली शक्कर से वंचित है जिससे राशन दुकानों पर विवादित स्थितियां निर्मित हो रही है अन्य लोगों को शक्कर न मिलने से प्रदेश सरकार पर भी  सौतेला व्यवहार करने का आरोप लग रहा है प्रदेश सरकार की अच्छी पहल को ध्यान में रखते हुए कोतमा तहसील कार्यालय स्थित वार्ड नं 8,9,10, की शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन चंद्रशेखर लल्लू से जानकारी चाही गई तो सेल्समेन ने बताया कि अभी अति गरीब पीला कार्ड धारक को ही 1 किलों शक्कर वितरण करने का आदेश हुआ है और वार्ड नं 8,9,10, में कुल 55,56, अति गरीबी पीला कार्ड धारक है और उतना ही शक्कर गोदाम से प्राप्त हुआ है आगे शासन का जैसा आदेश होगा वैसा ही राशन वितरण करेंगे। नई सरकार की नई शुरुआत से कही खुशी कही गम जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है नगर के बी पी एल कार्ड धारक गरीब परिवार ने प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ से मांग कि है कि सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हुए सभी को शक्कर वितरण कराएं।

No comments:

Post a Comment