कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत बीते कुछ वर्ष से भू माफियाओ द्वारा बड़े पैमाने में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के साथ ही उक्त शासकीय भूमियों की खरीद फरोख्त की जा रही है समाचार पत्रों के माध्यम से जिला एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन सर से पाँव तक भ्रष्टाचार में डूबा राजस्व विभाग अब तक कोई सुध नही ले रहा है पीड़ित किसान न्याय पाने के लिए एस डी एम एवं तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे है मजे की बात यह है कि एस डी एम साहब की भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही सिर्फ हवा में हो रही।
*गरीब किसानों की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा* कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर निवासी कौशल्या यादव हीरालाल यादव ,पार्वती यादव धनी यादव पप्पू केवट महावीर केवट ने बताया हम जैसे कई गरीब किसानों की भूमि पर भू माफिया अजीमुददीन भोचू ने कब्जा कर लिया है जबकि उक्त भूमि हम किसानों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि कार्य हेतु दी गई थी
*एस डीएम साहब साधे है चुप्पी* -
लगातार समाचार प्रकाशन के बाद भी भू माफिया अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कार्यवाही न होना यह साबित करता है कि कोतमा एस डी एम भू माफिया अजीमुददीन भोचू की काली करतूत से वाकिफ है और यह कहने में कोई हर्ज़ नहीं कि भू माफिया से मोटी रकम लेकर उसके साथ मिले हुए है अगर ऐसा नही है तो कोतमा एस डी एम को दस वर्ष पूर्व राजस्व रिकार्ड में कल्याणपुर हल्का खसरा नं 295,296,297, उक्त भूमि की नक्शा तरमीम एवं श्रीमाकंन की जांच करानी चाहिए खुद ही दूध और पानी सामने आ जाएगा और कार्यवाही नही करेंगे तो निश्चित ही यह माना जाएगा कि भू माफिया अजीमुददीन भोचू और साहब मिले हुए है इसीलिए चुप्पी साधे हुए है।
*कमिश्नर से शिकायत के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्यवाही*-
पीड़ित गरीब किसान हीरालाल यादव पिता छोटुआ द्वारा कमिश्नर महोदय शहडोल को दिनांक 12 /9/2017 को भू माफिया अजीमुदीदन भोचू के विरुद्ध शिकायत की गई उसके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी की गई है हीरा लाल यादव ने बताया कि खसरा नं 297/6 भूमि मेरे नाना पचुआ अहीर की है जिसका राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज है जिसकी एकलौती संतान मेरी माँ है थी और कोई नही अजीमुददीन भोचू द्वारा झूठा शपथ पत्र दिलाकर सिर्फ मेरे छोटे भाई प्रेमलाल के नाम करा दी गई और रजिस्ट्री करा लिया जबकि हम पांच भाई बहन है और उक्त भूमि शासकीय है फिर पीड़ित द्वारा जिला कलेक्टर को दिनांक 10/10/2017 को शिकायत कर अपनी पीड़ा सुनाई साथ ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को दिनांक 11 /9/ 2017 को शिकायत की गई उक्त मामले की जाँच करने की मांग की गई वही पीड़ित महिला कौशल्या यादव द्वारा भी अजीमुदीदन भोचू के विरुद्ध शिकायत की गई उसकी भूमि को भू माफिया अजीमुदीदन भोचू द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन हड़प ली गई है और अपने और अपने पुत्र मैनुददीन के नाम करा लिया गया साथ ही बेवा महिला पार्वती यादव द्वारा अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कोतमा थाने में शिकायत की गई है साथ ही आज भी कोतमा तहसील में मामला विचाराधीन है पार्वती ने बताया कि अजीमुददीन भोचू द्वारा मेरी भूमि खसरा नं 297/5 लूटने का प्रयास किया जा रहा है उक्त भूमि का आर आई राम सिंह धुर्वे से साठ गाँठ कर फर्जी नक्शा तरमीम करा लिया गया जिसे निरस्त करने के लिए कोतमा तहसील आपत्ति दर्ज कराई गई है जिसे लगभग दो वर्ष हो गए है इसी तरह पप्पू केवट ने भी कमिश्नर शहडोल को शिकायत की है कि अजीमुददीन भोचू द्वारा मेरी भूमि धोखाधड़ी कर अपने व अपने पुत्र के नाम करा ली गई है। कमिश्नर शहडोल से उक्त मामले की जांच का आदेश आया लेकिन कोतमा कार्यालय आकर कही खो गया सवाल यह है कि इतने गंभीर मामले की शिकायत होने के बाद भी अब तक स्थानीय अधिकारी मौन धारण करे हुए हैं।
इनका कहना- मैने आदेश कर दिया है उक्त मामले की जाँच कोतमा तहसीलदार द्वारा की जा रही है आप उनसे मिलकर उक्त सम्बन्ध में चर्चा कर ले।
मिलिन्द नागदेवे
एस डी एम कोतमा
इनका कहना - जब इस विषय पर कोतमा तहसीलदार से बात कि गई तो उनके द्वारा कहा गया की एस डी एम साहब ने उपरोक्त शिकायत की जाँच हमें अब तक नहीं दी है,यदि डाक द्वारा जाँच का आदेश आया होगा तो मुझे अब तक नहीं मिला।
टी आर नाग
तहसीलदार कोतमा
No comments:
Post a Comment