Friday, March 8, 2019

जंगली खरगोश का शिकार करने वाले शिकारी गिरफ्तार


कोतमा/आमीन वारसी- वन परिक्षेत्र अंतर्गत सर्किल कोतमा बीट देवरी के कक्ष क्रमाक पी0 एफ0 - 432 में स्थानीय लोगों द्वारा कई दिनों से जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा था कोतमा रेंजर सिद्धार्थ दीपंकर को जैसे ही जंगली जानवरों का शिकार करने की जानकारी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई तो तत्काल कोतमा रेंजर एवं  वन विभाग टीम देवरी बीट के कक्ष क्रमाक पी एफ 432 में जाकर दबिश दी गई जहां पर एक जंगली खरगोश को केशलाल केवट और त्रिवेणी प्रसाद केवट द्वारा फंदा लगा कर मारा जा चुका था उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वनपरिक्षेत्र कोतमा चौकी लाया गया 8 मार्च को वन अपराध क्रमांक 4555/06 के तहत मामला दर्ज किया गया और  दोनों आरोपी को कोतमा न्यायालय में पेश किया गया साथ ही मृतक जंगली खरगोश का पी एम कराकर दाह-संस्कार  किया  गया ।

इनका कहना -

मुखबिर की सूचना पर देवरी बीट पर छापामार कार्यवाही की गई जहाँ दो व्यक्तियों द्वारा जंगली  खरगोश को फंदा लगा कर मारा गया था दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सिद्धार्थ दीपंकर
रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा

No comments:

Post a Comment