Thursday, March 7, 2019

राजस्व विभाग का मौन धारण रवैया संदेह के घेरे में


कोतमा/आमीन वारसी- बीते कई दिनों से लगातार भू माफिया अजीमुददीन भोचू की काली करतूत की खबर प्रकाशित हो रही है कि अजीमुददीन भोचू द्वारा राजस्व विभाग की साठ गाँठ से कई अनपढ़ गरीब किसानों की भूमि धोखाधड़ी कर अपने व अपने पुत्र के नाम करा ली गई है जबकि पीड़ित किसान कौशल्या यादव हीरा लाल यादव पार्वती यादव द्वारा लिखित शिकायत सी एम हेल्प लाइन सहित जिला कलेक्टर कोतमा एस डी एम एवं तहसील कार्यालय व धोखाधड़ी की शिकायत कोतमा थाने में भी  की गई है लेकिन उक्त पीड़ित किसानों को आज तक न्याय नही मिल सका जिससे राजस्व अधिकारी संदेह के घेरे में है।

आखिर अफसर भोचू पर क्यो है मेहरबान- सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही  अजीमुददीन भोचू द्वारा की गई धोखाधड़ी फर्जी वाड़ा मामले की पोल खुलने लगी तो साहब ने अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कार्यवाही न करने का 5 लाख रुपए ले लिए इसलिए कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दी गई है बताया जाता है कि साहब भोचू से पहले भी पटाखा गोदाम में कार्यवाही न करने का 50 हजार रूपये ले चुके है इसलिए भू माफिया अजीमुददीन भोचू के हौसले बुलंद है शायद इसीलिए साहब की सह पर भोचू गरीब किसानों की शासकीय भूमि हड़प कर रहा है इन दिनों भू माफिया अजीमुददीन भोचू साहब की मिली भगत से नेशनल हाइवे का   फर्जी मुआवजा वितरण करा रहा  है नेशनल हाइवे में कल्याणपुर कोतमा हल्का की अधिग्रहित भूमि स्वामी द्वारा बताया गया कि अजीमुददीन भोचू द्वारा 50% में मुआवजा दिलवाने की बात कही जा रही है जबकि उक्त भूमि का मुआवजा एक बार वितरण किया जा चुका है पुनः उक्त भूमि का  वर्ग फीट में मुआवजा वितरण किया जाना है जिसके लिए साहब द्वारा दलाल लगा दिए गए है जो 50% में किसानों से सौदा कर रहे है शायद इन्ही काम से अफसरान भोचू पर है मेहरबान।अब देखना यह है कि क्या फिर फर्जी मुआवजा वितरण हो पाएगा या नही।

जानकारी देने से घबरा रहे एस डी एम-5 माह पूर्व हमारे मीडिया साथी द्वारा कोतमा एस डी एम कार्यालय से सूचना  अधिकार के तहत नेशनल हाइवे में अधिग्रहित भूमि स्वामी की जानकारी चाही गई थी कि आपके कार्यालय द्वारा कुल कितनी भूमि अधिग्रहित की गई है  और कुल कितने भू स्वामी को मुआवजा वितरण किया गया है मगर आज दिनांक तक एस डी एम साहब द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई  जानकारी नही दी गई क्योकि मुआवजा वितरण मे बड़े पैमाने पर गोल माल किया यहा तक शासकीय भूमि का भी मुआवजा वितरण कर दिया गया है और इसी बात का साहब को डर है कही पोल न खुल जाए इसलिए घबरा रहे।अगर मुआवजा वितरण नियमानुसार किया गया है सब कुछठीक है तो डर किस बात का सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी देनी चाहिए जब तक जानकारी नही मिलेगी तब तक क्षेत्र की आम जनता यही समझेगी कि दाल में काला है।

कोतमा विधायक को देना होगा ध्यान- नायक फिल्म की तर्ज पर अभिनेता अनिल कपूर की तरह फैसला आन द स्पाड करने वाले कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुनील सराफ को राजस्व विभाग में चल रहें गोल माल मामले को देना होगा ध्यान क्योकि बिगड़ी  प्रशासनिक व्यवस्था से कही न कही मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल होगी और विपक्ष कमलनाथ सरकार को बदनाम करने में कामयाब होगा।

No comments:

Post a Comment