Thursday, March 21, 2019

अज्ञात युवती फांसी पर झूली

कोतमा/आमीन वारसी- वार्ड नं 7 बनिया टोला लियाकत अली के मुर्गी फार्म स्थित किराए के मकान में अज्ञात युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अब सवाल यह है कि मृतक युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया है क्योकि गौसिया नामक युवती द्वारा बताया गया कि उक्त युवती को रेल्वे स्टेशन से लेकर आई थी और अपने घर पर पनाह दी आखिर गौसिया द्वारा उक्त अज्ञात युवती को अपने घर ले जाने से पहले इतने गंभीर मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस रेल्वे पुलिस को क्यो नही दी गई यह जांच का विषय है और फिर रेल्वे स्टेशन में सिर्फ गौसिया से ही क्यू मृतक युवती की मुलाकात हुई रेल्वे स्टेशन के आसपास और भी लोग रहे होंगे उनसे मुलाकात क्यो नही हुई आखिर अज्ञात युवती कहा कि है क्या नाम कितने दिनों से कोतमा क्षेत्र में रह रही है इन सभी पहलुओं पर पुलिस को जांच करने की जरूरत है निश्चित ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment