Friday, March 22, 2019

अज्ञात मृतक युवती की हुई पहचान

कोतमा/आमीन वारसी-21मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवती का शव वार्ड नं 7 बनिया टोला लियाकत अली के मुर्गी फार्म स्थित किराए के मकान पर लटक रही है उक्त सूचना गौसिया नामक युवती द्वारा थाने में की गई थी साथ ही सूचना कर्ता  गौसिया ने पुलिस को यह भी बताया गया था कि मृतक अज्ञात युवती उसे 20 मार्च की रात  कोतमा रेल्वे स्टेशन में मिली थी जिसे गौसिया ने अपने घर पर पनाह दी थी पुलिस ने भी सूचना पर मामला दर्ज कर अज्ञात युवती की पता तलाश कर रही थी कि अज्ञात शव को पहचान मिल गई।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अज्ञात युवती का नाम पलक है जो जैतपुर थाना अंतर्गत की निवासी है जिसका पी एम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
*गौसिया पुलिस को कर रही गुमराह* गौसिया नामक युवती द्वारा बताया गया कि उक्त युवती को रेल्वे स्टेशन से लेकर आई थी और अपने घर पर पनाह दी थी जबकि हकीकत यह है कि मृतक युवती पलक को 10 दिन पूर्व गौसिया का जीजा वार्ड नं 9 निवासी रज्जाक उर्फ गुड्डू द्वारा यह कह कर किराए से क्वाटर दिलाया गया था कि मृतक पलक मेरी साली है और गौसिया का पलक के घर आना जाना था एवं पलक के साथ गौसिया को कई बार घूमते फिरते देखा गया है   तो फिर गौसिया पुलिस को गुमराह क्यो कर रही है।

*बहोत बड़े सैक्स रैकेट का हो सकता है पर्दाफाश* बीते कई वर्षों से क्षेत्र में सैक्स रैकेट जैसा गोरख धंधा फलफूल रहा है जिसमें उक्त युवती गौसिया संदिग्ध है अगर पुलिस गौसिया और उसके जीजा रज्जाक उर्फ गुड्डू को से कड़ी पूछताछ करे तो निश्चित ही सैक्स रैकेट की कड़ी अपने आप खुलते जाएगी जिसमें क्षेत्र के कई ऐसे सैक्स व्यापारी और दलालों का पर्दाफाश होगा जो समाज को कलंकित कर रहे है।

*काल डिटेल लोकेशन से भी होगा खुलासा* पुलिस को गुमराह करने वाली संदिग्ध युवती गौसिया और उसके जीजा रज्जाक उर्फ गुड्डू के पुराने एवं  नए काल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन की जानकारी निकाली जाए तो मृतक युवती पलक से कनेक्शन जुड़ा हुआ निकलेगा साथ ही और भी कई खुलासे हो सकते है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग कि है कि संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ कर कार्यवाही करें।

इनका कहना: मृतक युवती की पलक नाम से पहचान हुई जैतपुर थाना अंतर्गत की निवासी है जिसका पी एम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की जांच कर रहे है।

आर के वैश्य
थाना प्रभारी कोतमा

No comments:

Post a Comment