Thursday, March 21, 2019

आदर्श आचार संहिता के बीच हुआ चुनाव संपन्न


कोतमा/आमीन वारसी-भारत देश में आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है जिससे शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके जिसके लिए जिला प्रशासन सशक्त है इसी बीच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए    इस्लामिया इस्लाम गंज अंजुमन कमेटी के सदर का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराया गया जिसमें  इस्लाम गंज की आवाम ने पूरे बहुमत से युवा चेहरा मो जमील उर्फ गुडडा पान वाले को अपना सदर चुना है वही अनुभवी बुजुर्ग अब्दुल मजीद मंसूरी नायब सदर युवा चेहरा जफर वारसी को खजांची एवं आरिफ खान लाला को सेक्ट्ररी चुना गया है नव युवकों की कमेटी बनने से इस्लाम गंज की आवाम में काफी खुशी देखी गई सभी ने नई कमेटी के मेम्बरो बधाई दी।

No comments:

Post a Comment