Tuesday, March 5, 2019

जमडी घाट से पूंजीपत्ति ठेकेदार खेड़िया करा रहे अवैध रेत की चोरी


कोतमा/आमीन वारसी- केवई नदी जमडी घाट वन भूमि से अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन करते पोकलेन मशीन व रेत से भरे ट्रक भी जब्त,केवई नदी जमडी घाट में निर्माण कार्य करने वाले पूंजीपत्ति खेड़िया ठेकेदार बिजुरी निवासी द्वारा खुलेआम वन भूमि से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है माफिया को सत्ता धारी नेताओं का खुला संरक्षण जिससे बेधड़क होकर ठेकेदार कर रहा रेत की चोरी और राजस्व को लगा रहा चुना। 

यह है मामला- कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सर्किल कोतमा वन भूमि केवई नदी  जमडी घाट रपटा से प्रति दिन अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था रेत माफिया बेधड़क होकर अपने निजी फायदे कमाने के चक्कर में  केवई नदी से दिन रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवाहन कर रहे थे रेत माफिया को कानून नाम का डर भय नजर नहीं आता है सफेदपोश नेताओ का रेत माफिया को खुला संरक्षण प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है जब सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त हो तो फिर डर काहे का  खुलेआम सभी नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है कोतमा क्षेत्र में रेत माफिया को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है दिन रात अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन रेत माफिया करते रहते है और खनिज विभाग अनुपपुर के अधिकारी द्वारा खानापूर्ती के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर दी जाती है ।

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही-

कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सर्किल कोतमा केवई नदी जमडी घाट वन भूमि पूरना आर एफ नम्बर 252 पर पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रक से अवैध रेत की चोरी कर परिवहन हो रहा था जैसे ही वन विभाग कोतमा के प्रभारी रेंजर सिद्धार्थ दीपंकर को अवैध उत्खनन की सूचना मिली  तत्काल 21 फरवरी को रात्रि लगभग 8.00बजें टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की गई तो  वन भूमि केवई नदी जमडी घाट से अवैध रूप से उत्खनन और अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रक सी जी 16 , सी एच 9876 और एक पोकलेन मशीन को जब्त करते हुए पी0 ओ0आर0 नम्बर 45,49/14 के तहत वन भूमि पर अवैध उत्खनन और परिवहन के तहत मामला दर्ज किया।

अवैध उत्खनन करते पकड़े गए पोकलेन मशीन व ट्रक जप्त-
वन विभाग कोतमा द्वारा लगभग 35 लाख रुपये का रेत से भरे ट्रक वाहन एवं 40-45 लाख रुपये कीमत की पोकलेन मशीन वन भूमि केवई नदी जमडी घाट से जप्त की गई  ,रेत से भरे ट्रक को वन डिपो ले जाया गया और  जप्त कि गई पोकलेन मशीन को नगर पालिका फिल्टर प्लांट केवई नदी जमडी घाट पर निमार्ण कार्य कर रहे ठेकेदार को पोकलेन मशीन सुपुर्द किया गया है अब तक कोतमा वन विभाग की सबसे  बड़ी कार्यवाही है जो लगभग 75-80 लाख रुपये का ट्रक एवं पोकलेन मशीन जब्त करते हुए  दोनों वाहनों को राजसात कि कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को किया गया।

इनका कहना- मुखबिर की सूचना पर केवई नदी जमडी घाट वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पोकलेन मशीन लगाकर ट्रक से अवैध रेत की चोरी की जा रही है, पोकलेन मशीन व ट्रक को जप्त कर कारवाही की गई है और दोनों वाहनो पर राजसात की कार्यवाही भी की गई।

सिद्धार्थ दीपंकर
प्रभारी रेंजर कोतमा

No comments:

Post a Comment