Thursday, March 28, 2019

वाह रे देश के फरेबी चौकीदारो


कोतमा/आमीन वारसी- कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष मनोज सोनी ने फरेबी चौकीदार नरेंद्र मोदी जी अन्य फरेबी चौकीदारो से कुछ सवाल पूछते हुए कहा कि आप शीशे में अपना चेहरा देखे बगैर उस कांग्रेस पर वंशवाद का मात्र राजनैतिक स्वार्थों से आरोप लगा रहे हैं,जिसका परिवार आज़ादी के संग्राम से लेकर आज तक संघर्ष कर रहा है आपकी विचारधारा का कोई नाम हो तो मेरे ज्ञान चक्षु को जागृत करने हेतु बताएं जिसने देश को तीन प्रधानमंत्री दिए हों आतंकवाद से लड़ते हुए दो बलिदान इंदिरा,राजीव गांधी जी दिए हों,क्या यह वंशवाद है...हां यदि है तो आप यह भी बता दीजिए,ये कौन है, स्व.राजमाता विजया राजे सिंधिया पुत्री वसुंधरा राजे सिंधिया,पूर्व सांसद,मंत्री,वर्तमान विधायक,म.प्र.पिता राजनाथ सिंह गृहमंत्री बेटा पंकज सिंह, उ.प्र.में विधायक, पिता यशवंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री,पुत्र जयंत सिन्हा वर्तमान केंद्रीय मंत्री,पिता राम विलास पासवान वर्तमान केंद्रीय मंत्री पुत्र चिराग पासवान वर्तमान  सांसद,पिता कल्याण सिंह वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल पुत्र राजवीर सिंह वर्तमान बीजेपी सांसद,पिता लालजी टंडन,पुत्र आशुतोष टंडन बीजेपी पदाधिकारी,माँ वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री पुत्र दुष्यंत सिंह वर्तमान बीजेपी सांसद,पिता स्व.गोपीनाथ मुंडे पूर्व उप मुख्यमंत्री मंत्री पुत्री पंकजा मुंडे वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री,पिता स्व.चरती लाल गोयल पूर्व बीजेपी नेता बेटा विजय गोयल वर्तमान में केंद्रीय मंत्री,पिता स्व.साहेब सिंह वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
पुत्र प्रवेश वर्मा वर्तमान बीजेपी सांसद,पिता रमन सिंह,पूर्व मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ पुत्र अभिषेक सिंह वर्तमान बीजेपी सांसद,
पिता प्रेम सिंह धूमल हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पुत्र अनुराग सिंह धूमल वर्तमान में बीजेपी सांसद,
पिता स्व प्रमोद महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री पुत्री पूनम महाजन वर्तमान बीजेपी सांसद,
पिता वेद प्रकाश गोयल पूर्व केंद्रीय मंत्री पुत्र पीयूष गोयल  वर्तमान में केंद्रीय मंत्री,
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी  राष्ट्रीय महामंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय,विधायक,म.प्र.
चौकीदार जी,यह तस्वीर आपके राष्ट्रीय चेहरों की है,प्रदेश स्तर पर तो सैकड़ों नाम बता सकता हूं।
आप इतना बड़ा परिवारवाद ढो रहे है और दूसरे के परिवारवाद को कोस रहे है ,वाह फरेबी चौकीदार।

मुद्दे से कोसों दूर भाजपा-भाजपा के मंत्री सांसद विधायक एवं कार्यकर्ता मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते 2014 के चुनाव में की गई घोषणा पत्र को फिर से नहीं पढ़ना चाहते नोटबंदी जीएसटी स्मार्ट सिटी धारा 370 राम मंदिर जैसे मुद्दों पर बात करना चाहेंगे तो वह आपको फिजूल के मुद्दे पर लेकर आना चाहेंगे लेकिन देश की जनता और विपक्ष सिर्फ मुद्दे पर बात कर है कि मोदी ने पिछले 5 सालों में क्या काम किया उसका आप रिकॉर्ड दे दीजिए आंकड़े बता दीजिए यह सब भागने लगते है क्योकि इनके पास कोई हिसाब-किताब नहीं है नोटबंदी से कितना काला धन देश विदेश से आया इन 5 सालों में कितने लोगों को नौकरी मिली इसका कोई हिसाब किताब नहीं है क्या 2014 में हुए आम चुनाव में देश की जनता से किए गए वादों में कौन सी पूरी हुई है इसका भी कोई हिसाब-किताब नही है जनता के सवालों का जवाब नही है सिर्फ सर्जिकल फर्जी कल स्ट्राइक मनघडंत मुद्दे लेकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।


किसी ने नही कहा मै भी सैनिक हूँ-चौकीदार चोर है को कैपन बनाकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिए है तो उनके सहयोगी सांसद विधायक मंत्री कार्यकर्ता अपने नाम के आगे मै भी चौकीदार हूँ लगा लिए है लेकिन पुलवामा में आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए हमारे देश के वीर सैनिकों और उनके परिवार के बारे मे किसी भी फरेबी चौकीदार ने नही सोचा अगर फरेबी चौकीदारो के मन में सैनिकों के प्रति इतनी श्रद्धा और सहानुभूति है तो अब तक किसी ने भी अपने नाम के आगे मै भी सैनिक हूँ क्यो नही लिखा क्या सिर्फ सैनिकों के नाम वोट की राजनीति करते रहेंगे और हमारे देश की सेना का अपमान करते रहेंगे।वाह रे फरेबी चौकीदारो।

No comments:

Post a Comment