Wednesday, March 27, 2019

नगर पालिका अध्यक्ष के पिता गिरफ्तार


कोतमा/आमीन वारसी- बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह के पिता रम दमन सिंह को बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतमा न्यायालय मे पेश किया।

 यह है मामला- कोतमा एस डी ओ पी एच एन प्रसाद ने बताया कि बिजुरी निवासी राकेश शुक्ला द्वारा 2018 बिजुरी थाने में लिखित शिकायत की गई थी कि रम दमन सिंह और नर्मदा सिंह फर्जी तरीके से बिजुरी कालरी में नौकरी कर रहे हैं फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर फर्जी नौकरी करते हुए शासकीय लाभ ले रहे है शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर रही थी जांच उपरांत अपराध क्र 192/18 धारा 420,468,471, के तहत मामला पंजीबंध कर आरोपी रम दमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।

गरगु ने किया खुलासा- बिजुरी निवासी राकेश शुक्ला गरगु ने बताया कि वार्ड नं 3 मेरे निवास के पास ही नगर पालिका अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह एवं उनका परिवार निवास करता है जो सीधी जिला के पुस्तैनी निवासी है और जब बिजुरी नगर पालिका चुनाव के दौरान पुरषोत्तम सिंह द्वारा बिजुरी स्थानीय निवासी एवं जाति गोड़ आदिवासी बताया गया तो मुझे संदेह हुआ कि यह परिवार तो सीधी जिला का निवासी है और जिनकी जाति समान्य वर्ग है फिर भी आदिवासी सीट से चुनाव जीत कर शासन प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की गई है तो मै सीधी जाकर पता किया तो पाया कि रम दमन सिंह एवं उनका परिवार सीधी जिले के पुस्तैनी निवासी है और समान्य जाति के है जिस पर मै बिजुरी थाने में शिकायत की थी प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण उक्त कार्यवाही पर विराम लगा हुआ था सरकार बदलने से कार्यवाही में तेजी आई और आज जानकारी मिली कि रम दमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बिजुरी पुलिस बधाई के पात्र है आगे भी इसी तरह की निष्पक्ष कार्यवाही की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment