कोतमा/आमीन वारसी- पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31-3-19 को थाने के पास से वाहन क्र एम पी 65 जी ए 1109 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से चोरी का लोहा टीना चादर कबाड़ पाया गया उक्त समान का ड्राइवर एवं मालिक के पास से कोई भी वैध दस्तावेज नही मिला लगभग 3 टन अवैध कबाड़ कीमत 50 हजार रुपये जप्त किया गया साथ ही आरोपी पीकप ड्राइवर किशोर कुमार साहू पिता भोलाराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल एवं मालिक इरशाद अली पिता मुनवर अली उम्र 38 वर्ष निवासी इस्लाम गंज को इस्तगासा क्र 01/19 धारा 41 (1-4) जा फौ/ 379,34 ता हि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस के कुशल मार्गदर्शन पर सउनि विपुल शुक्ला सउनि मणिराज सिंह द्वारा की गई है। ज्ञात हो कि नगर में कई अवैध कबाड़ दुकान आबाद है जिससे क्षेत्र में तरह तरह की चोरियां हो रही है कही न कही उक्त चोरी में कबाड़ चोरों का भी हाथ हो सकता है यह जांच का विषय है क्षेत्र की जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग कि है कि नगर में फलफूल रहें कबाड़ के ठीहो पर वैधानिक कार्यवाही करें जिससे क्षेत्र में हो रही चोरियो पर रोक लगाया जा सकें।
🙏🙏🙏मतदान आपका अधिकार है, मतदान अवश्य करें🙏🙏🙏
🙏🙏🙏मतदान आपका अधिकार है, मतदान अवश्य करें🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment