कोतमा/आमीन वारसी- आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नगर के लहसुई अंजुमन कमेटी एवं इस्लाम गंज अंजुमन कमेटी सदर का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराया गया जिसमें लहसुई अंजुमन की आवाम द्वारा चुनाव किया गया जिसमें युवा चेहरा मो सादाद को लहसुई अंजुमन कमेटी का सदर बनाया गया वही इस्लाम गंज अंजुमन की आवाम ने सभी की सहमति से युवा चेहरा मो जमील गुडडा पान वाले को अंजुमन की कमान सौंपी गई है इस तरह दोनों अंजुमन की आवाम ने नव जवानों के हाथ में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है नव युवकों के सदर बनने से दोनों अंजुमन की आवाम में काफी खुशी देखी जा रही है सभी ने नव युवक सदर को मुबारक बाद दी
No comments:
Post a Comment