कोतमा/आमीन वारसी-- यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है क्योकि उक्त मोदी रथ यात्री बस क्र एमपी 65 पी 0177 का 1 लाख 18 हजार रूपये रोड टैक्स बकाया है इसलिए आर टी ओ अनूपपुर द्वारा वसूली की कार्यवाही करते हुए कोतमा थाने में मोदी रथ यात्री बस को खड़ा करा दिया गया है कोतमा नगर पालिका द्वारा लहसुई कैम्प एवं गोविंदा कालोनी के लिए आम जनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए अटल रथ एवं मोदी रथ के नाम से यात्री बस की शुरुआत की गई थी लेकिन नगर पालिका द्वारा उक्त यात्री बसों का रोड टैक्स जमा न करने पर वसूली कार्यवाही की गई आर टी ओ अनूपपुर ने बताया कि अटल रथ का भी काफी टैक्स बाकी है आन रोड पाई जाएगी तो उसे भी जप्त करेंगे।
इनका कहना: उक्त बसों का टैक्स बकाया है इसलिए हमारे द्वारा जप्त किया गया है
लालता राम सोनवानी
आर टी ओ अनूपपुर
बस का टैक्स बकाया है यह मेरी जानकारी में नही था सोमवार को पैसा जमा करके बस छुड़ाएगे।
श्री निवास शर्मा
सी एम ओ नगर पालिका कोतमा
No comments:
Post a Comment