कोतमा/आमीन वारसी- अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र मे अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है राजस्व एवं वन भूमि से लगातार अवैध उत्खनन कर शासन को लाखों का चूना खनन माफियाओ द्वारा लगाया जा रहा हैं माफियाओं द्वारा खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
रेंजर ने रेत माफिया पर की थी कार्यवाही-कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत केवई नदी जमड़ी घाट वनभूमि पुराना आर एफ नं 292 में पोकलेन मशीन लगाकर ट्रकों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कई दिनों से किया जा रहा था जिसकी सूचना कोतमा रेंजर सिद्धांत दीपांकर को लगी दिनांक 21 फरवरी 2019 की रात लगभग 8:00 बजे टीम गठित कर केवई नदी जमड़ी घाट वन भूमि पर पहुंचे तो देखा कि बिजुरी निवासी खेड़िया ठेकेदार द्वारा पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा था ट्रक वाहन सी जी 16 सी एच 9876 से रेत भरकर केवई नदी से परिवहन किया जा रहा था जिसे तत्काल जप्त करते हुए पी ओ आर नंबर 45,49/14 के तहत मामला दर्ज करते हुए रेंजर ने उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही की उसके बाद रेत माफिया द्वारा लगातार रेंजर पर वाहन छोड़ने एवं कार्यवाही न करने का दबाव बनाया जा रहा था रेंजर ने अपने कर्तव्य को ईमानदारी से करते हुए पोकलेन मशीन और रेत से भरे ट्रक पर तत्काल कार्यवाही की और ट्रक को जप्त कर वन डीपो कोतमा लाया गया एवं पोकलेन मशीन को एक अन्य ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया था कार्यवाही के दौरान कई बार दबाव बनाया गया लेकिन तत्कालीन रेंजर ने माफिया की एक नही सुनी जिसका उपहार स्वरूप रेंजर का स्थानांतरण कर दिया गया अब सवाल यह है कि क्या अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते पकड़े गए वाहन पोकलेन मशीन एवं ट्रक पर मामला पंजीबंध कर राजसात की कार्यवाही की गई थी क्या कार्यवाही करने वाले तत्कालीन रेंजर के तबादले के बाद राजसात की कार्यवाही शून्य हो जाएगी या माफिया द्वारा उक्त कार्यवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर पुनः दबाव बनाने सहित स्थानान्तरण एवं निलंबित कराने की धमकी दी जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
इनका कहना- उक्त मामले में प्रकरण दर्ज है जांच की जा रही है जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
नंद किशोर मिश्रा
रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा
No comments:
Post a Comment