Saturday, March 16, 2019

स्थानांतरण रुकवाने नेता जी ने लिए साहब से 5 लाख

कोतमा/आमीन वारसी- बड़ी पुरानी कहावत है कि सब कुछ बिकता है कीमत सिर्फ सही लगानी पड़ती है आज वह कहावत सच साबित हो गई प्रशासनिक सूत्रो से कुछ ऐसी जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार की ताबड़तोड़ स्थानांतरण की कार्यवाही में साहब भी लपेटे में आ गए थे जिसे नेता जी ने 5 लाख लेकर थाम लिया साहब का जबरदस्त मेनेजमेन्ट है साहब के मेनेजमेन्ट ने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण  कार्यवाही की पोल खोल कर रख दिया है। अरे जनाब साहब के मेनेजमेन्ट का ही असर है जो एक पल में ही नेता जी के सहयोग से प्रदेश सरकार की स्थानांतरण कार्यवाही को ध्वस्त कर दिया  अब सवाल यह है कि साहब ने ऐसा क्यो किया तो बताते चलें कि साहब का इस क्षेत्र से मोह भंग नही हो रहा साहब प्रतिदिन कार्यालय से लेकर बगले तक दो चार पेटी अंदर कर रहे है। सुबह से ही साहब के बगले में जमघट लग जाता है साहब पहले बगले का काम निपटाते है फिर कार्यालय आकर कार्यालय का इस तरह दो चार पेटी आसानी से अंदर कर रहे है इस हिसाब से तो साहब हर महीने करोड़ों का वारा नारा कर रहे है तो साहब 5 लाख के चक्कर में करोड़ों नही गवाना चाहते इसलिए साहब ने नेता जी के आगे 5 लाख की हड्डी डाल दी और स्थानांतरण पर रोक लगवाया मजे की बात यह है कि साहब को नेता जी की असलियत और औकात पता चल गई है इसी तरह लाख की हड्डी डालते रहेंगे और करोड़ों अंदर करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment