*एसडीएम का तानाशाह रवैया*-
उक्त गंभीर मामले को लेकर जब मीडिया द्वारा कोतमा एसडीएम मिलिंद नागदेवे से चर्चा करने का प्रयास किया जाता है तो साहब तानाशाही रवैया अपनाते हुए मीडिया कर्मियों को ही नसीहत देने लगते हैं और यदि गंभीर मामलों पर चर्चा करने का प्रयास फोन के माध्यम से किया जाता है तो साहब बिना पूरी बात सुने ही फोन काट देते है जब ऐसा रवैया अनुविभागीय अधिकारी मीडिया कर्मियों के साथ करते है तो आम जनता के साथ कैसा संवाद व व्यवहार करते होंगे इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है *सालों से है कई मामले है विचाराधीन* कोतमा एस डी एम कार्यालय में सालों से कई मामले विचाराधीन है पीड़ित किसान प्रतिदिन एस डी एम कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन उक्त विचाराधीन मामलों पर साहब अब तक विचार नही कर पाए कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर के पीड़ित किसान शिवलाल केवट द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व एस डी एम कार्यालय कोतमा में लिखित शिकायत दावा प्रस्तुत किया गया कि मेरी पुस्तैनी भूमि का गलत तरीके से तत्कालीन पटवारी चन्द्रशेखर द्वारा पारिवारिक बटनवारा कर दिया गया है जो सही नही है शिवलाल केवट ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके परिवार का सदस्य सजनलाल केवट वगैरह द्वारा कोतमा तहसील में 10 किता भूमि बटनवारा का आवेदन किया गया था लेकिन पटवारी चंद्र शेखर द्वारा 14 किता भूमि का बटनवारा कर दिया गया यह प्रमाणित है कि पटवारी चंद्रशेखर किस तरह लापरवाही पूर्वक या रिश्वत लेकर गलत तरीके से बटनवारा किया गया है जिसे निरस्त कर उचित बटनवारा की कार्यवाही करें जबकि पीड़ित किसान के द्वारा हजारों रूपये खर्च कर कोतमा तहसील से प्रकरण के समस्त दस्तावेज का नक़ल निकालकर दावा प्रस्तुत किया गया फिर भी एस डी एम साहब पीड़ित किसान शिवलाल केवट के शिकायत दावे पर अब तक कोई विचार नही किया गया मजे की बात यह है कि उक्त बटनवारे का मामला कोतमा एस डी एम कार्यालय में विचाराधीन होने के बाद भी उक्त भूमि की रजिस्ट्री कोतमा तहसील में ही हो रही है मतलब साफ है कि सब कुछ साहब की जानकारी में हो रहा है।
*शासकीय भूमि का बड़े पैमाने पर हो रहा गोल माल* ऐसे कई मामले है कोतमा तहसील अंतर्गत ही कल्याणपुर स्थित गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि पर अजीमुददीन भोचू द्वारा क्रय विक्रय करने के साथ ही लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जबकि पीड़ित किसानों द्वारा सी एम हेल्प लाइन सहित कमिश्नर शहडोल कलेक्टर अनूपपुर एवं एस डी एम कोतमा को कई बार शिकायत की गई लेकिन एस डी एम साहब भू माफिया अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे है जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त भू माफिया को साहब का सरंक्षण प्राप्त है पीड़ित किसानों को अब सिर्फ कलेक्टर महोदय से ही न्याय की उम्मीद है पीड़ित किसानों ने कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर जी से मांग कि है कि कोतमा राजस्व अनुभाग क्षेत्र में चल रहे मनमाने एवं तानाशाह रवैये पर रोक लगाए साथ ही पीड़ित किसानों को न्याय दे।
कहना है-मैं तत्काल मामले की जांच करवाता हूँ यदि मामले में सच्चाई पाई जाती है तो कार्य वाही की जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर
कलेक्टर, अनूपपुर
No comments:
Post a Comment