Monday, February 18, 2019

प्रदेश अध्यक्षा का हुआ जोरदार स्वागत,कोतमा में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कोतमा/आमीन वारसी - कांग्रेस पार्टी व संगठन को और भी मजबूत करने के साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महिला  अध्यक्ष का नगर में जोरदार स्वागत किया गया सर्व प्रथम ह्रदय स्थल गाँधी चौक में कश्मीर पुलवामा में आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए सैनिकों को सभी महिला पद अधिकारी एवं  कार्यकर्ताओं श्रदाँजलि फिर कांग्रेस कमेटी महिला सचिव श्रीमती वैशाली ताम्रकार के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान सहित श्रीमती तलविंदर गुजराल, कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती अंजू जायसवाल, राष्ट्रीय समन्वयक समिति सचिव श्रीमती नेहा सिंह, अनूपपुर लोकसभा प्रभारी महिला कांग्रेस का स्वागत किया गया इस अवसर में वैशाली बद्री ताम्रकार, मंजू मिश्रा, शशि बसिटिन, रूपा गुप्ता, गंगा तोमर, रश्मि सोनी, गुड़िया सोनी, राखी ताम्रकार, प्रतिमा सोनी, करुणा शिखा ताम्रकार, सुमन, सविता ताम्रकार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर किशोर जैन, इकबाल हुसैन बोहरा, राम नरेश गर्ग, राजेश जैन, नवल सराफ, संतोष मिश्रा, राजेश सोनी एडवोकेट, गुड्डू चौहान, लियाकत अली, सुंदर लाल सोनी, राजेश खटोड़, रफी अहमद, जसवीर सिंह अरोरा, अब्दुल रशीद, अरुण सिंह, शिवम सराफ, ओपी सोनी, जीके पांडे, राकेश जैन, मुन्ना लाल जैन, हरीश नामदेव, अनिल सोनी, हरीश गर्ग, अशोक शर्मा, सुभाष गुप्ता, मुशर्रफ अली, दीपक ताम्रकार, रामजी ताम्रकार, लालू सोनी, मिंटू अशरफी, शरद सराफ, शशांक  सराफ, विशाल राज, देवराज, सोहेल अहमद, शिवांशु, शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment