Tuesday, February 19, 2019

अपने ही सवालों का जवाब दे प्रधानमंत्री जी-मनोज

कोतमा/आमीन वारसी- कांग्रेस कमेटी जिला  महामंत्री मनोज सोनी ने कहा कि मै कोई जुमले बाजी नही कर रहा हूँ मै सिर्फ मोदी जी के सवालों का जवाब चाहता हूँ मोदी जी ने 2013 में देश के तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी से 5 सवाल पूछे थे आज वही सवाल मै प्रधान मंत्री मोदी जी से पूछता हूँ मुझे और इस देश की जनता को जवाब दीजिए कि ये जो आतंकवादी है नक्सल वादी है उनके पास शस्त्र और बारूद कहा से आता है यह तो आप जानते ही हैं कि शस्त्र और बारूद विदेश की धरती से आता है लेकिन देश की सीमाएं तो संपूर्ण रूप से आपके कब्जे में है सीमाएं सुरक्षा बल भी आपके ही कब्जे में है (दूसरा सवाल) आतंकवादियो के पास गन विदेशों से आता है जब पूरा मनी ट्रांजैक्शन का कारोबार भारत सरकार के कब्जे में है आर बी आई के अंडर में है बैंको के माध्यम से होता है तो क्या आप प्रधान मंत्री इतनी-सी निगरानी नही रख सकते कि ये जो धन  गन विदेशों से आकर आतंकवादियो के पास जाता है जब आपके हाथ में है तो आप उनकों क्यू नही रोकते है (तीसरा सवाल) विदेशों से घुसपैठी आते है आतंकवादियो के रूप मे आते है आतंकवादी घटनाएं करते है भाग जाते है प्रधान मंत्री जी आप जनता को बताइए कि जब सीमाएं आपके हाथ में है सिकोरटी आपके हाथ में है बी एस एफ बल सारी सेनाएं नेवी आपके हाथ में है तो फिर विदेशी घुसपैठिये हमारे देश में कैसे घुस जाते है (चौथा सवाल) जब सारा कम्युनिकेशन भारत सरकार के अंडर में है कोई भी टेलीफोन पर बात करता है ईमेल भेजता है कोई भी कम्युनिकेशन करता है जब भारत सरकार उसे इन ट्रेप कर सकती है इन ट्रेप करके सारी जानकारी पा सकती है कि आतंकवादियो के अंदर कौन सा कम्युनिकेशन गतिविधिया चल रही है जब आप उसे रोक सकते है तो फिर क्यू नही रोक रहे है देश की  जनता यह जानना चाहती है कि इस विषय में अब तक आपने क्या किया है (पांचवा सवाल) जब आतंकवादी आतंकवादी घटना करके विदेश भाग जाते है जो आतंकवादी विदेशों में बैठकर हिन्दुस्तान में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे है उनकों प्रत्यारोपण के जरिए  हिन्दुस्तान लाने का जब आपकों  अधिकार है तो आपने अपने अधिकार का प्रयोग कर अब तक आतंकवादियो को हिन्दुस्तान क्यो नही लाए आपके विदेश नीति में क्या ताकत है अगर आपके द्वारा किए गए इन पांच सवालो पर गौर किया गया होता अगर आपने जुमले बाजी के अलावा कुछ कर दिखाया होता तो अब तक  आतंकवाद जड़ से खत्म हो गया होता प्रधान मंत्री जी राज्यो का अधिकार हथिया कर राजनीति का खेल खेलना छोड़ दीजिए। पुलवामा में 40 वीर जवानों के शहीद हो जाने के बाद पूरे देश में राष्ट्रवाद की ज्वाला धधक रही है। वर्तमान समय में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का सर्वोत्तम समय है।भारत सरकार को तत्काल लोकसभा राज्यसभा और विधानसभा का विशेष सत्र आहूत कर आर्टिकल 370 हटाने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश कर देना चाहिए।यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह मान लेना चाहिए कि वह कश्मीर समस्या से वास्तविक समाधान नहीं करना चाहती है। और यदि संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत होने के बाद कोई दल इसका समर्थन नहीं करता है तो यह मान लेना चाहिए कि वह गद्दार है। और इन दोनों बातों का हिसाब किताब आम जनता को आगामी चुनाव में कर देना चाहिए। मेरी सरकार और सभी पार्टियों के विधायक सांसदों से यह अपील है कि तत्काल संविधान संशोधन विधेयक पारित करते हुए कश्मीर से धारा 370 समाप्त करें जिससे कश्मीर की समस्या का हमेशा के लिए अंत हो सके।

No comments:

Post a Comment