कोतमा/आमीन वारसी- नगर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो जिगरी दोस्त का एक ही दिन हुआ निधन हो गया शुक्रवार 4 जनवरी दोपहर लगभग 3 बजे वार्ड नं 9 इस्लाम गंज कोतमा निवासी अब्दुल समद पिता अब्दुल मुनीर उम्र लगभग 70 वर्ष का ह्रदय घात होने के कारण मौत हो गई जिसकी खबर पाकर अब्दुल समद के जिगरी दोस्त छुटटन मियां पिता मो असगर निवासी वार्ड नं 8 कोतमा उम्र लगभग 65 वर्ष अब्दुल समद के घर पहोचे और अपने दोस्त अब्दुल समद का शव देखकर काफी आहत हुए और छुटटन मियां जब अपने घर वापस लौटकर गए तो उनके चेहरे पर एक बेचैनी सी बनी रही और लगभग शाम 7 बजे छुटटन मियां का भी हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया जिससे पूरे वार्ड में मातम सा पसरा है शनिवार शाम 3 बजे दोनों दोस्त को सुपुर्दे खाक लहसुई कब्रिस्तान में किया गया।
Saturday, January 5, 2019
दो दोस्त का एक ही दिन हुआ निधन
कोतमा/आमीन वारसी- नगर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो जिगरी दोस्त का एक ही दिन हुआ निधन हो गया शुक्रवार 4 जनवरी दोपहर लगभग 3 बजे वार्ड नं 9 इस्लाम गंज कोतमा निवासी अब्दुल समद पिता अब्दुल मुनीर उम्र लगभग 70 वर्ष का ह्रदय घात होने के कारण मौत हो गई जिसकी खबर पाकर अब्दुल समद के जिगरी दोस्त छुटटन मियां पिता मो असगर निवासी वार्ड नं 8 कोतमा उम्र लगभग 65 वर्ष अब्दुल समद के घर पहोचे और अपने दोस्त अब्दुल समद का शव देखकर काफी आहत हुए और छुटटन मियां जब अपने घर वापस लौटकर गए तो उनके चेहरे पर एक बेचैनी सी बनी रही और लगभग शाम 7 बजे छुटटन मियां का भी हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया जिससे पूरे वार्ड में मातम सा पसरा है शनिवार शाम 3 बजे दोनों दोस्त को सुपुर्दे खाक लहसुई कब्रिस्तान में किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment