दलित युवाओं के साथ गला काटकर किया हत्या का प्रयास
कोतमा/आमीन वारसी- मौजूदा समय में जिले के अंदर लूटपाट चोरी की घटनाओं में जहां इजाफा हुआ है वहीं अपराधियों के भी हौसले बुलंद हुए हैं थाना भालू माड़ा क्षेत्र के जमुना कॉलरी में सरकारी स्कूल के पास नए वर्ष के जश्न में युवा डूबे हुए थे तभी अचानक मारपीट होने के साथ दो युवाओं का गला काट दिया गया जिससे पूरे जश्न में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई दलित युवाओं के साथ हुई इस घटना में थाना भालू माड़ा पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है वहीं मुख्य आरोपी को बचाने का भी प्रयास हो रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
कैसे शुरू हुआ विवाद- शाम ढलते ही सरकारी स्कूल के पास स्थानीय युवा 2019 नए वर्ष के आगमन को लेकर तैयारियों में लगे हुए थे करीब 12:00 बजे रात सभी युवा नाच गा रहे थे इसी दौरान आकाश डोमार जहां पर खाना बन रहा था वहां पर खाने पीने के लिए पहुंचा तो जैसे ही उसने कुछ खाने पीने की चीज उपयोग किया तो वहां पर मौजूद मोहन उर्फ राघव सिंह ने आकाश डोमार को जातिगत गाली देते हुए कहा कि तुम साले कैसे हमारे बीच में घुस आए इसी बात को लेकर मोहन उर्फ राघव सिंह पिता चुनचुन सिंह ने आकाश डोमार के साथ मारपीट करने लगा लोगों के मना करने पर भी राघव सिंह आकाश डोमार को चौराहे में घसीट घसीट कर मारता रहा
बीच बचाव करने पहुंचे- रात्रि करीब 12:00 बजे राघव सिंह द्वारा की जा रही मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे अनिल वस्त्र कार और रोहित बसोर को क्या पता था कि उन्हें मदद करने की बदले उनका गला ही काट दिया जाएगा नेकी कर दरिया में डूब जाने वाली कहावत यहां पर चरितार्थ हुई बीच बचाव करने गए दोनों दलित युवाओं पर जानलेवा हमला हो गया
चाकू से काट दिया गला- मोहन उर्फ राघव सिंह के द्वारा आकाश डोमार के साथ की जा रही मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे अनिल वस्त्र कार और रोहित बसोर पर राघव सिंह का साथी गुड्डा मौके पर पहुंचा और चाकू निकालकर दोनों दलित युवाओं का गला काट दिया अनिल वस्त्र कार को गले में 14 टाका तथा रोहित बसोर को चार टाका डॉक्टर ने लगाया है घटना के बाद जश्न की पार्टी में मातम छा गया
मौके पर पहुंची पुलिस- घटना की सूचना जैसे ही थाना भालू माड़ा पुलिस को लगी तो रात्रि गश्त में तैनात पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो घायल दलित युवाओं को उठाकर चिकित्सालय ले गए जहां पर उनका इलाज कराया गया दोनों युवाओं की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और गले पर गंभीर चोट के निशान देखे जा सकते हैं
इनका कहना है-
पीड़ित की शिकायत ली गई है जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी
मनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालू माड़ा
No comments:
Post a Comment