कोतमा/आमीन वारसी- नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 7 बनिया टोला मुर्गी बाजार से मेन रोड तक नाली निर्माण कार्य किया जा रहा लेकिन उक्त नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल भी नहीं दिया जा नाली निर्माण में गुणवत्ता युक्त मटेरियल का उपयोग करने के साथ ही नाली बिना वाटर लेबल किए ही बनाया जा रहा जिससे नाली के बीचो-बीच पानी भरा रहेगा और उक्त गंदा पानी सड़कों पर बहेगा उक्त नव निर्मित नाली का भविष्य चंद दिनों का ही होगा जो समय से पहले ही अपना अस्तित्व खो देगी साथ ही नाली ढंकने के लिए जिस स्लेप का उपयोग किया जा रहा वो भी जगह-जगह से टूटा हुआ है जिस ओर नगर पालिका के जिम्मेदार सी एम ओ एवं इंजीनियर का ध्यान नही जा रहा है ठेकेदार मनमाने तरीके से नाली निर्माण कर चलता बनने की तैयारी में है वार्ड नं 7 बनिया टोला वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा से मांग किए है कि उक्त नाली निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता पर रोक लगाए जिससे जनता के पैसे का सही उपयोग हो सकें साथ ही भविष्य में हम वार्ड वासियों को नव निर्मित नाली को लेकर परेशान न होना पड़े।
इनका कहना: नाली निर्माण कार्य में जरा भी लापरवाही हुई तो उक्त निर्माण कार्य का पैसा भुगतान नही किया जायेगा।
श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा
No comments:
Post a Comment