कोतमा/आमीन वारसी- शासन प्रशासन द्वारा प्रदेश में लाख नशामुक्ति अभियान चलाया गया हो प्रचार प्रसार के माध्यम से लाख नशामुक्त मध्य प्रदेश ढिढोरा पीटा जा रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कोतमा बस स्टेड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में देखा गया जहां कोतमा क्षेत्र के भविष्य विद्यार्थी नशा करने के लिए शराब खरीदते देखे गए सवाल यह है कि जब विद्यार्थी शराब दुकान पर पहोचा तो शराब दुकानदार ने शराब देने से मना क्यो नही किया अगर पहली बार ही उक्त विद्यार्थियों को शराब देने से मना कर दिया गया होता तो शायद आज उक्त विद्यार्थी पुनः शराब दुकान पर नही जाते और न ही नशे के आदी होते लेकिन शराब दुकानदार द्वारा ऐसा नही किया गया क्योकि शराब ठेकेदार का कोई धर्म इमान नही है शराब ठेकेदार को सिर्फ पैसे से मतलब है चाहे फिर शराब खरीदने वाला व्यक्ति कोई भी क्यो न हो अगर शराब ठेकेदार की सोच घटिया है तो शासन प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान का संदेश सिर्फ आम जनता के लिए है शासन प्रशासन का आदेश संदेश शराब ठेकेदारों के लिए नही है जो बेखौफ़ होकर क्षेत्र कोने कोने में शराब की पैकारी करा रहे है आज स्थितियां यह है कि नगर सहित आसपास क्षेत्र के युवा बूढ़े एवं विद्यार्थी भी शराब के नशे का आदी हो चुके है
Saturday, January 12, 2019
नशे की गिरफ्त में विद्यार्थी भी:
कोतमा/आमीन वारसी- शासन प्रशासन द्वारा प्रदेश में लाख नशामुक्ति अभियान चलाया गया हो प्रचार प्रसार के माध्यम से लाख नशामुक्त मध्य प्रदेश ढिढोरा पीटा जा रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कोतमा बस स्टेड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में देखा गया जहां कोतमा क्षेत्र के भविष्य विद्यार्थी नशा करने के लिए शराब खरीदते देखे गए सवाल यह है कि जब विद्यार्थी शराब दुकान पर पहोचा तो शराब दुकानदार ने शराब देने से मना क्यो नही किया अगर पहली बार ही उक्त विद्यार्थियों को शराब देने से मना कर दिया गया होता तो शायद आज उक्त विद्यार्थी पुनः शराब दुकान पर नही जाते और न ही नशे के आदी होते लेकिन शराब दुकानदार द्वारा ऐसा नही किया गया क्योकि शराब ठेकेदार का कोई धर्म इमान नही है शराब ठेकेदार को सिर्फ पैसे से मतलब है चाहे फिर शराब खरीदने वाला व्यक्ति कोई भी क्यो न हो अगर शराब ठेकेदार की सोच घटिया है तो शासन प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान का संदेश सिर्फ आम जनता के लिए है शासन प्रशासन का आदेश संदेश शराब ठेकेदारों के लिए नही है जो बेखौफ़ होकर क्षेत्र कोने कोने में शराब की पैकारी करा रहे है आज स्थितियां यह है कि नगर सहित आसपास क्षेत्र के युवा बूढ़े एवं विद्यार्थी भी शराब के नशे का आदी हो चुके है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment