कोतमा/आमीन वारसी - जमुना कोतमा क्षेत्र का माना जाना व्यापारी अजीमुददीन उर्फ भोचू व्यापारी कम भू माफिया जादा है यह कहानी 15 वर्ष पूर्व की है जब अजीमुददीन उर्फ भोचू जमुना कालरी से कोतमा वापसी करते हुए अनूपपुर रोड बनिया टोला स्थित पोलट्री फार्म बनाने के लिए राजस्व विभाग से साठ गाँठ कर शासकीय भूमि खसरा नं 295 जो बंटन व्यवस्थापन की भूमि थी जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याणपुर के भूमि हीन गरीब किसानों को सिर्फ कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन के लिए आवंटित किया गया था लेकिन भू माफिया भोचू और संबंधित विभाग द्वारा मिलकर शासकीय ज़मीन पर कृषि कार्य करने वाले किसानों को डरा धमका कर जबरन कुछ पैसा देकर हटा दिया गया फिर उक्त भूमि को खरीद फरोख्त किया गया साथ ही राजस्व रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ कर उक्त शासकीय भूमि खसरा नं 295 अजीमुददीन भोचू व उसके परिवार के नाम कर दिया गया उक्त भूमि पर भोचू द्वारा आबादी के बीच एक बड़ा सा पोलट्री फार्म बना दिया गया साथ ही उक्त फार्म में बड़े पैमाने मे अवैध रूप से छमता से अधिक मात्रा में पटाखा एवं अन्य विस्फोटक सामग्री स्टाक किया जाता है जिससे कभी भी पेटलावाद में हुए विस्फोट जैसी घटना अनूपपुर रोड स्थित अजीमुददीन भोचू के पटाखा गोदाम में भी घट सकती है। राजस्व विभाग मौन: ऐसा नही है कि अजीमुददीन भोचू द्वारा किये गए जमीन हेरा फेरी की जानकारी शासन प्रशासन एवं संबंधित विभाग को नही है कल्याणपुर के जिन गरीब किसानों से धोखाधड़ी कर अजीमुददीन भोचू ने जमीन हड़प की है उक्त पीड़ित किसानो द्वारा सी एम हेल्प लाइन सहित अनूपपुर जिला कलेक्टर कोतमा एस डी एम एवं तहसीलदार को लिखित शिकायत की कई बार गई है लेकिन उक्त शासकीय जमीन हेरा फेरी मामले में सभी ने चुप्पी साध ली है क्योकि पूर्व तहसीलदार आर आई पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ कर उक्त शासकीय भूमि खरीद फरोख्त की गई है उस पर वर्तमान एस डी एम तहसीलदार द्वारा परदा डालने का काम किया जा रहा है पूर्व में किए गए कृत्य को छुपाते हुए सी एम हेल्प लाइन सहित जिला कलेक्टर को गुमराह करते हुए उल्टा पीड़ित किसानो को ही दोषी ठहराया जाता है जबकि हमारे पास सारे दस्तावेज और जानकारी है कि कौन से सन की कौन सी तारीख को किस अधिकारी और कर्मचारी ने किस तरह फर्जी दस्तावेज तैयार कर हल्का कल्याणपुर की शासकीय भूमि खसरा नं 295/296/297 अजीमुददीन उर्फ भोचू व उसके पुत्र वगैरह के नाम कर दी गई है।अगर कल्याणपुर स्थित शासकीय आराजी की अच्छी तरह जांच हो जाए तो भू माफिया भोचू सहित कई अधिकारी कर्मचारी की लुटिया डूब जाएगी और हाँ जब तक उक्त शासकीय भूमि खरीद फरोख्त की जांच नही होगी तब तक ये कलम चलती रहेगी प्रति दिन राजस्व विभाग द्वारा किए गए काले कारनामे की पोल खुलती रहेंगी भोचू औरों के लिए सेठ होगा हमारे लिए सिर्फ एक भू माफिया है जिसके सारे प्रमाण है।
इनका कहना: मुझे इस मामले की जानकारी नही है जांच कराता हूँ अगर ऐसा है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
टी आर नाग तहसीलदार कोतमा
No comments:
Post a Comment