Sunday, January 20, 2019

भू माफिया दे रहा कोर्ट जाने की धमकी


कोतमा/आमीन वारसी- जमुना कोतमा क्षेत्र का माना जाना व्यापारी एवं भू माफिया अजीमुददीन भोचू की खबर लगातार प्रकाशित होने से बौखलाया कोर्ट जाने की दे रहा धमकी कहते है जो गरजते वो बरसते नही कुछ ऐसा ही भोचू के साथ है अगर हमारी खबर में सत्यता नही है तो हर वो व्यक्ति कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र है जो निर्दोष है। भोचू सेठ भी कोर्ट जा सकते है स्वागत है उनका पहले अजीमुददीन भोचू कोर्ट जाकर कोर्ट के माध्यम से हमें बुलाए फिर हम अजीमुददीन भोचू के फर्जी वाड़ा वाली फाइल लेकर कोर्ट जाएंगे पहले कोर्ट हम भी जा सकते है लेकिन नही जाएंगे क्योकि पीड़ित किसानों के पास कोर्ट में केश फाइल करने का पैसा ही नही है पहले अजीमुददीन भोचू कोर्ट जाएगा तो पीड़ित किसानों को काफी मदद मिलेगी इसलिए भोचू सेठ कोर्ट जाने की धमकी न दे सीधे कोर्ट जाए और अपने बेगुनाह होने सुबूत दे माननीय न्यायालय को बताए कि  कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कल्याणपुर में खसरा नं 295,296,297, की भूमि पर जो आपका कब्जा है बड़े पैमाने में पोलट्री फार्म पटाखा गोदाम बनाया है उक्त भूमि मध्यप्रदेश शासन की नही है या सुबूत दे कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याण पुर के किसानों को उक्त भूमि आवंटित नही की गई थी और न ही उक्त भूमि गैर हकदार जंगल शासकीय की भूमि नही है उसके सारे रिकार्ड प्रमाणित प्रस्तुत करें साथ ही यह भी बताए कि गैर हकदार जंगल शासकीय भूमि  खसरा नं 297 का जुज भाग रकवा डेढ़ एकड़ जिसे कौशल्या यादव के साथ धोखाधड़ी कर फौती नामातरण कराकर 2012 में अपने पुत्र के नाम बिना पैसा दिए कौशल्या को बिना बताये  रजिस्ट्री कराई है क्या उक्त भूमि कौशल्या की थी या नही साथ ही गैर हकदार जंगल शासकीय भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ की बिना पैसा दिए फर्जी रजिस्ट्री 10 जनवरी 2017 को हीरा लाल यादव के छोटे भाई अनपढ़ प्रेम लाल से नही कराई है एवं खसरा नं 295 एवं 296 गैर हकदार जंगल शासकीय भूमि पर कब्ज़ा नही है अजीमुददीन भोचू को यह साबित करना चाहिए एवं दोषी मीडिया के खिलाफ कार्यवाही करानी चाहिए जिन्होने प्रमुखता से अजीमुददीन भोचू के काले कारनामे को उजागर कर रही है साथ ही पीड़ित किसानों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करानी चाहिए जिनकी जमीन आपने ने लूट ली है और पीड़ित किसान न्यायालय व तहसील का वर्षो से चक्कर लगा रहे है अगर अजीमुददीन भोचू पहले ही कोर्ट चलें जाते तो अब तक पीड़ित  को न्याय और दोषियों को सजा  मिल गई होती लेकिन अजीमुददीन भोचू न जाने किस बात का इन्तजार कर रहे है।

No comments:

Post a Comment