जानकारी होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
कॉलरी के सुरक्षाकर्मी भी इस काले हीरे के व्यापार में संलिप्त
कोतमा/आमीन वारसी- एक बार फिर अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर बसे आमाडांड से काले हीरे की छोरी लगातार की जा रही है कोयला माफिया बड़ी ही चालाकी से स्थानीय पुलिस, सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलीभगत कर कोयले की चोरी करा रहे हैं वहीं आसपास के मजदूरों को इस काम में भी संलिप्त कर लिए हैं बताया जाता है कि रोजाना रात को 2 से 4 पिकअप कोयला छत्तीसगढ़ मरवाही भेजा जाता है !
ऐसे कराया जाता है कोयला चोरी- बताया गया कि आसपास के बेरोजगार युवाओं को इन माफियाओं के द्वारा आमाडांड ओपन कास्ट से पहले तो कोयला चोरी कराया जाता है इसके बाद बोरे में भरकर पिक अप में लात के रातोंरात मरवाही पहुंचा दिया जाता है वहीं इस पूरे खेल में माफिया ऊपर से लेकर नीचे तक की सेटिंग रखता है !
पूर्व में भी हो चुकी है चोरी के खुलासे -पूर्व में भी आमाडांड से कोयले छोरी के खबर आती रही है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती रही लेकिन इनके द्वारा कार्यवाही ना करने पर सुरक्षाकर्मियों ने ही पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंपा था लेकिन एक बार फिर इन कोयला चोरों ने अपना कारोबार जारी कर दिया है !
इनका कहना है
अगर अवैध रूप से कोयला चोरी कर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है तो जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी !
एसएन प्रसाद
एसडीओपी कोतमा
No comments:
Post a Comment