Saturday, January 19, 2019

पीड़ित किसान यादव परिवार ने लगाई पूर्व मंत्री से गुहार




कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत कल्याणपुर निवासी पीड़ित किसान कौशल्या यादव हीरा लाल यादव पार्वती यादव जिले के निर्माता पूर्व ऊर्जा मंत्री अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल से न्याय की गुहार लगा रहे है पीड़ित किसानो ने बताया कि वर्ष 2012-13 लोगों के लिए भले ही अच्छा रहा हो लेकिन गरीब किसानों के लिए काला वर्ष साबित हुआ है क्योकि वर्ष 2012-13 से कोतमा तहसील अंतर्गत गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि पर लूट मची है उक्त पीड़ित किसानो को पटवारी हल्का कल्याणपुर की गैर हकदार जंगल शासकीय आराजी खसरा नं 295,296,297, का जुज भाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवंटित की गई थी लेकिन उक्त आवंटन की भूमि को भू माफियाओ द्वारा धन और बल का प्रयोग कर एवं राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से लूट ली गई पीड़ित किसान यादव परिवार की कौशल्या ने बताया कि कल्याणपुर हल्का स्थित अनूपपुर रोड जंगल चौकी के पास मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व मेरे पिता छोटू यादव को शासकीय भूमि खसरा नं 296/11, 297/8 रकवा साढ़े तीन एकड़ आवंटित की गई थी उक्त भूमि पर खेती किसानी कर हमारा परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था जिसे अजीमुददीन भोचू कोतमा तहसील के कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की साठ गाँठ से राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके मेरी पूरी जमीन ही हड़प कर लिया उसी तरह हीरा लाल यादव के साथ भी अजीमुददीन भोचू द्वारा सहखाते की गैर हकदार जंगल की शासकीय आवंटन भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ का फर्जी दस्तावेज कराकर मेरे छोटे भाई प्रेम लाल को पैसे का लालच देकर उक्त भूमि का फर्जी रजिस्ट्री करा लिया और पैसा भी नही दिया यही हाल पार्वती यादव के साथ होने जा रहा है पार्वती ने बताया कि अजीमुददीन भोचू द्वारा मेरे भी पूर्वजों की भूमि खसरा नं 297/5 को लूटने का प्रयास किया जा रहा है कौशल्या यादव एवं हीरा लाल यादव की भूमि सरहद से मेरी भी भूमि लगी हुई है जिसे अजीमुददीन भोचू अपनी भूमि बता रहा है जिसका सहयोग कोतमा कल्याणपुर हल्का के तत्कालीन आर आई राम सिंह धुर्वे कर रहे थे उन्होंने भोचू के कहने पर उक्त भूमि खसरा नं 297/8 एवं 297/6  का फर्जी नक्शा तरमीम भी किया है उक्त नक्शा तरमीम में भोचू की भूमि को एन एच 43 फोरलेन  मार्ग से लगी हुई दिखाया जा रहा है जबकि रजिस्ट्री में चौहंदी कुछ और ही बया कर रही है कब्जा किसी और का नक्शा तरमीम अजीमुददीन भोचू का कर दिया गया जिस पर पार्वती द्वारा कोतमा तहसील में जनवरी माह 2018 में आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिसका मामला एक वर्ष से तहसील में विचाराधीन है जिसका निराकरण आज दिनांक तक नही किया गया एक वर्ष से सिर्फ मुझे पेशी की तारीख मिल जाती है मगर न्याय अब तक नही मिला इस तरह अजीमुददीन भोचू द्वारा यादव परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है उक्त तीनों पीड़ित किसानो ने अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे है। अब देखना यह है कि अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह पीड़ित किसानो को न्याय दिला पाते है या नही।

इनका कहना है- हमारी सरकार किसानों की सरकार है अगर किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराऊगा।

बिसाहूलाल सिंह
विधायक अनूपपुर

No comments:

Post a Comment