Wednesday, January 16, 2019

अनपढ़ महिला कौशल्या को भी नही मिला इंसाफ



कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत वार्ड नं 9 कलमुडी निवासी कौशल्या पति कन्हैया यादव की हल्का  कल्याणपुर स्थित पुस्तैनी शासकीय गैर हकदार भूमि खसरा नं 296/11,297/8 दोनों रकवा लगभग साढ़े तीन एकड़ को अजीमुददीन भोचू द्वारा  बड़ी चालाकी से हड़प कर लिया गया कौशल्या ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मेरे पिता छोटू यादव की मौत हो गई थी जिनकी एकलौती मात्र संतान मै हूँ और मध्यप्रदेश शासन द्वारा मेरे पिता छोटू यादव को शासकीय भूमि आवंटित की गई थी जिस पर मेरे पिता छोटू यादव खेती किसानी करते थे उनकी मृत्यु के बाद मै उक्त भूमि की देखभाल एवं कृषि कार्य करती हूँ  एक दिन अजीमुददीन भोचू मेरे घर आया और बोला कि तुम्हारे पिता खत्म हो गए तो तुम्हारी जमीन का तुम्हारे नाम फौती नामातरण एवं पट्टा बनवा देता हूँ मै अनपढ़ महिला अजीमुददीन भोचू को जानती पहचानती थी इसलिए विश्वास में आकर भोचू को घर में रखें सभी जमीन के पुराने दस्तावेज अजीमुददीन भोचू को सौंप दिया यह सोचकर कि भोचू एक अच्छा इन्सान है मुझ गरीब अनपढ़ महिला की मदद कर रहा है इस तरह मेरे घर भोचू एवं तहसील के साहब लोग आकर अंगूठा हस्ताक्षर कराकर चले जाते थे मुझ अनपढ़ महिला को कुछ भी जानकारी नहीं कि कौन से कागज में अंगूठा लगवा रहे है मुझे क्या मालूम था कि फौती नामातरण के नाम पर धोखाधड़ी कर मेरी पूरी जमीन अपने व अपने पुत्र के नाम दर्ज करा लेगा जब भी मेरे द्वारा जमीन के कागजात मांग की गई तो भोचू हमेशा यह कह कर बात को टाल देता था कि अभी पट्टा नही बना है जब उक्त मामले को 2-3 वर्ष हो गए तो मैंने कहा कि कई साल हो गए अब तो पट्टा दे दो तो अजीमुददीन भोचू कहता है कौन सा पट्टा तुमने अपनी सारी जमीन मुझे बेच दी है यह सुनकर मुझे बहोत दुख हुआ और तब से लेकर अब तक कमिश्नर कलेक्टर एस डी एम तहसीलदार के  कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी हूँ लेकिन कोई भी अधिकारी मेरी सुनने को तैयार नही है पिछले वर्ष 2018 में भी  तत्कालीन अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा कोतमा मिलिन्द नागदेवे तत्कालीन तहसीलदार भावना डेहरिया से लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि मुझ गरीब अनपढ़ महिला की सारी संपत्ति अजीमुददीन भोचू ने लूट ली है लेकिन अजीमुददीन भोचू के पैसे और राजनैतिक दबाव के कारण किसी भी अधिकारी ने अब तक उचित जांच नही कि और न ही मुझ पीड़ित को न्याय मिल सका।

No comments:

Post a Comment