Thursday, January 17, 2019

हीरा लाल भी हुआ भोचू का शिकार



कोतमा/आमीन वारसी - तहसील अंतर्गत कल्याणपुर हाल मुकाम  ग्राम पंचायत गोडारू निवासी हीरा लाल यादव पिता छोटुवा यादव ने भी बीते वर्ष शहडोल कमिश्नर अनूपपुर कलेक्टर सहित कोतमा एस डी एम एवं तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी हल्का कल्याणपुर स्थित मेरे नाना पचुआ यादव की भूमि खसरा नं 297/6 है जिसकी रजिस्ट्री अजीमुददीन भोचू अपने नाम करा लिया है जबकि उक्त भूमि खसरा नं 297/6 मेरे नाना पचुआ यादव को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि कार्य करने के लिए आवंटित की गई थी उक्त भूमि गैर हकदार हैं साथ ही उक्त  भूमि पर किसी का अधिकार नही है क्योकि उक्त भूमि शासकीय है हीरा लाल ने बताया कि मेरे नाना कि एक मात्र संतान के रूप में मेरी माँ थी और कोई नही और हम अपने माता पिता की 5 संतान है 3 बहन एवं 2 भाई बड़ा मै हीरा लाल छोटा भाई प्रेमलाल नाना पचुआ यादव की भूमि होने के नाते अगर उक्त भूमि का फौती नामातरण होता है तो मेरी माँ का नाम खसरा एवं पट्टा में होना चाहिए लेकिन उक्त भूमि को मेरे द्वारा बेचने से मना कर दिया गया तो भू माफिया अजीमुददीन भोचू मेरे अनपढ़ छोटे भाई प्रेम लाल को पैसे का लालच देकर उक्त भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ जो राजस्व रिकार्ड में नाना  का नाम दर्ज था जिसे अजीमुददीन भोचू एवं हल्का पटवारी की मिली भगत से  डायरेक्ट फौती नामातरण में झूठा शपथ पत्र दिलाकर पहले पिता छोटुवा यादव का नाम दर्ज करा दिया जबकि नियमानुसार मेरी माँ का नाम दर्ज होना चाहिए था फिर  एक और झूठा शपथ पत्र दिलाकर मेरे छोटे भाई प्रेम लाल का नाम दर्ज करा दिया जबकि हम सभी 5 भाई बहन का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज होना था कहते है जब सबकी मिली भगत हो तो सब कुछ संभव है फिर क्या था अजीमुददीन भोचू मेरे अनपढ़ भाई प्रेम लाल को पैसे का लालच देकर उक्त शासकीय गैर हकदार भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ की रजिस्ट्री कोतमा तहसील रजिस्ट्रार आफिस से मात्र डेढ़ लाख रुपए देकर करा ली गई जब जमीन खरीद फरोख्त की मुझे जानकारी मिली तो तत्काल कोतमा एस डी एम एवं तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत की गई मगर उक्त शिकायत पर अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई सवाल यह है कि जब पीड़ित हीरा लाल यादव द्वारा उक्त धोखाधड़ी की शिकायत की गई तो कोतमा एस डी एम एवं  तहसीलदार द्वारा हीरा लाल की शिकायत पर विचार क्यू नही किया गया अजीमुददीन भोचू के खिलाफ कार्यवाही क्यू नही की गई यह क्षेत्र की आम जनता जानना चाहती है कि आखिर वरिष्ठ अधिकारियों ने ऐसा क्यो किया आज गरीब किसान हीरा लाल यादव के जीने का मात्र एक साधन खेती है जिसे भी अजीमुददीन भोचू जैसे भू माफिया और राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियो ने मिलकर छीन लिया। और जब भी  मीडिया द्वारा अधिकारियों से यह बताया जाता है कि तहसील अंतर्गत शासकीय भूमि खरीद फरोख्त की जा रही है तो साहब का यही जवाब होता है कि नही ऐसा नही है। शायद उक्त मामले में लक्ष्मी बाई कुछ जादा ही मेहरबान रही होगी।

इनका कहना: मुझे इस मामले की जानकारी नही है पीड़ित मेरे पास पुनः शिकायत करें जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
टी आर नाग
तहसीलदार कोतमा

No comments:

Post a Comment