कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत कल्याणपुर निवासी कौशल्या यादव हीरा लाल यादव पार्वती यादव इन तीनों गरीब किसान के पूर्वजों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याणपुर हल्का की शासकीय भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ 297/8 रकवा डेढ़ एकड़ 297/5 रकवा डेढ़ एकड़ तीनों किसानों की कुल टोटल साढ़े 4 एकड़ भूमि अजीमुददीन भोचू द्वारा राजस्व अधिकारी कर्मचारी से साठ गाँठ कर अपने व अपने पुत्र के नाम करा ली गई जबकि उक्त शासकीय भूमि सिर्फ किसानों को कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवंटित किया गया था और राजस्व अधिनियम के तहत उक्त आवंटित भूमि का न ही पट्टा बन सकता है और न ही उक्त भूमि का क्रय विक्रय किया जा सकता समस्त शासकीय भूमि की देख रेख की जिम्मेदारी संबंधित तहसील को सौंपी गई थी लेकिन कोतमा तहसील के जिम्मेदारों ने ऐसी जिम्मेदारी निभाई की कल्याणपुर स्थित समस्त शासकीय भूमि भू माफियाओ के साथ मिलकर बेच डाली और जिन गरीब किसानों को शासन द्वारा भूमि दी गई थी उन्हे डरा धमका कर और धोखाधड़ी करके सारी जमीन हड़प कर ली गई जिसमें राजस्व रिकार्ड में लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि अजीमुददीन भोचू एवं उसके पुत्र वगैरह के नाम दर्ज है जबकि राजस्व अधिनियम के तहत आवंटित भूमि का क्रय विक्रय नही किया जा सकता तो उक्त शासकीय आवंटित भूमि पर अजीमुददीन भोचू एवं उसके पुत्र वगैरह के नाम कैसे दर्ज हो गया यह कोतमा क्षेत्र की आम जनता जानना चाहती हैं कि जिस भूमि पर लगभग 50 वर्ष पूर्व से कल्याणपुर के किसानों का कब्जा था राजस्व रिकार्ड में गरीब किसानों के पूर्वजों का नाम दर्ज था लेकिन अचानक ही अजीमुददीन भोचू सेठ का नाम आ गया है जाहिर है जमीन हेरा फेरी का काला कारनामा कोतमा तहसील के किसी अधिकारी कर्मचारी का ही है जो अजीमुददीन भोचू से मोटी रकम लेकर भोचू को फर्श से अर्श पर पहोचा दिया यह एक जांच का विषय है लेकिन सवाल यह है कि जांच करेगा कौन सभी उच्च अधिकारी कमिश्नर कलेक्टर को गुमराह करने एवं जांच प्रभावित करने में लगें हुए है ईमानदारी से किसी ने भी उक्त पीड़ित किसानो की नही सुनी और न ही पीड़ित किसानो को अब तक न्याय मिला कल्याण पुर के पीड़ित किसानो को मध्यप्रदेश की नई सरकार के नवागत अनूपपुर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर जी से पीड़ित किसानो को काफी उम्मीदें है कि भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करेंगे साथ ही पीड़ित किसानो को इंसाफ दिलाएंगे और रही बात हमारी तो हमने कसम खा रखी है कि जब तक पीड़ित किसानो को न्याय नही मिल जाता तब तक ऐसे ही लिखते रहेंगे तुझे मिर्ची लगें तो मै क्या करूँ।
Monday, January 14, 2019
भोचू ने डुबाई यादव परिवार की लुटिया
कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत कल्याणपुर निवासी कौशल्या यादव हीरा लाल यादव पार्वती यादव इन तीनों गरीब किसान के पूर्वजों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याणपुर हल्का की शासकीय भूमि खसरा नं 297/6 रकवा डेढ़ एकड़ 297/8 रकवा डेढ़ एकड़ 297/5 रकवा डेढ़ एकड़ तीनों किसानों की कुल टोटल साढ़े 4 एकड़ भूमि अजीमुददीन भोचू द्वारा राजस्व अधिकारी कर्मचारी से साठ गाँठ कर अपने व अपने पुत्र के नाम करा ली गई जबकि उक्त शासकीय भूमि सिर्फ किसानों को कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवंटित किया गया था और राजस्व अधिनियम के तहत उक्त आवंटित भूमि का न ही पट्टा बन सकता है और न ही उक्त भूमि का क्रय विक्रय किया जा सकता समस्त शासकीय भूमि की देख रेख की जिम्मेदारी संबंधित तहसील को सौंपी गई थी लेकिन कोतमा तहसील के जिम्मेदारों ने ऐसी जिम्मेदारी निभाई की कल्याणपुर स्थित समस्त शासकीय भूमि भू माफियाओ के साथ मिलकर बेच डाली और जिन गरीब किसानों को शासन द्वारा भूमि दी गई थी उन्हे डरा धमका कर और धोखाधड़ी करके सारी जमीन हड़प कर ली गई जिसमें राजस्व रिकार्ड में लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि अजीमुददीन भोचू एवं उसके पुत्र वगैरह के नाम दर्ज है जबकि राजस्व अधिनियम के तहत आवंटित भूमि का क्रय विक्रय नही किया जा सकता तो उक्त शासकीय आवंटित भूमि पर अजीमुददीन भोचू एवं उसके पुत्र वगैरह के नाम कैसे दर्ज हो गया यह कोतमा क्षेत्र की आम जनता जानना चाहती हैं कि जिस भूमि पर लगभग 50 वर्ष पूर्व से कल्याणपुर के किसानों का कब्जा था राजस्व रिकार्ड में गरीब किसानों के पूर्वजों का नाम दर्ज था लेकिन अचानक ही अजीमुददीन भोचू सेठ का नाम आ गया है जाहिर है जमीन हेरा फेरी का काला कारनामा कोतमा तहसील के किसी अधिकारी कर्मचारी का ही है जो अजीमुददीन भोचू से मोटी रकम लेकर भोचू को फर्श से अर्श पर पहोचा दिया यह एक जांच का विषय है लेकिन सवाल यह है कि जांच करेगा कौन सभी उच्च अधिकारी कमिश्नर कलेक्टर को गुमराह करने एवं जांच प्रभावित करने में लगें हुए है ईमानदारी से किसी ने भी उक्त पीड़ित किसानो की नही सुनी और न ही पीड़ित किसानो को अब तक न्याय मिला कल्याण पुर के पीड़ित किसानो को मध्यप्रदेश की नई सरकार के नवागत अनूपपुर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर जी से पीड़ित किसानो को काफी उम्मीदें है कि भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करेंगे साथ ही पीड़ित किसानो को इंसाफ दिलाएंगे और रही बात हमारी तो हमने कसम खा रखी है कि जब तक पीड़ित किसानो को न्याय नही मिल जाता तब तक ऐसे ही लिखते रहेंगे तुझे मिर्ची लगें तो मै क्या करूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment