कोतमा/आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ भोपाल से लौटकर अपने ग्रह ग्राम कोतमा वार्ड नं 10 विकास नगर एवं 11गोविंदा गाँव के आम मतदाताओं का आभार व्यक्त करने घर घर डगर डगर पहोचे जिसमें सभी मतदाताओं ने पुनः अपना आशीर्वाद नव निर्वाचित विधायक सुनील सराफ को दिए साथ ही समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने का आग्रह भी किया एवं क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करें सभी अपने विधायक को पाकर बहुत खुश हुए कोतमा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव जीतने के बाद कोई निर्वाचित विधायक गाँव गाँव घर घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहा है वो है नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ जो चुनाव के बाद से ही लगातार राजनैतिक कारणों से व्यस्त रहे जैसे ही 29 दिसम्बर को कोतमा पहोचे और घर घर जाकर आम जनमानस का आभार व्यक्त करने लगें साथ ही ह्रदय स्थल गाँधी चौक में सभा लगाकर मंच के माध्यम से नगर की आम जनता आभार व्यक्त करते नजर आए।आभार सभा कार्यक्रम में उपस्थित मो इदरीश अशोक त्रिपाठी मनोज सराफ अंगा मनोज सोनी राकेश गर्गू डा अब्दुल रहीम विनोद जैन जिनेंद्र जैन धीरेन्द्र जैन राजन तिवारी जय कुमार जैन मो इसहाक मो याकूब राजेश सोनी एडवोकेट सुनील मोटवानी सुभाष गुप्ता रोहिणी जायसवाल रूपा गुप्ता ज्ञान सिंह मो शब्बीर शैलेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र उरमलिया राजू गुप्ता आशीष सोनी सत्यनारायण गुप्ता ऋषि तिवारी अनूप त्रिपाठी मो इकलाख सहित समस्त मंडलम कांग्रेस कमेटी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे धन्यवाद सभा का मंच संचालन कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परिहार ने किया नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मतदाताओं एवं आम जनमानस का कोटि कोटि धन्यवाद व्यक्त किया।
Saturday, December 29, 2018
नव निर्वाचित विधायक का हुआ जोरदार स्वागत
कोतमा/आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ भोपाल से लौटकर अपने ग्रह ग्राम कोतमा वार्ड नं 10 विकास नगर एवं 11गोविंदा गाँव के आम मतदाताओं का आभार व्यक्त करने घर घर डगर डगर पहोचे जिसमें सभी मतदाताओं ने पुनः अपना आशीर्वाद नव निर्वाचित विधायक सुनील सराफ को दिए साथ ही समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने का आग्रह भी किया एवं क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करें सभी अपने विधायक को पाकर बहुत खुश हुए कोतमा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव जीतने के बाद कोई निर्वाचित विधायक गाँव गाँव घर घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहा है वो है नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ जो चुनाव के बाद से ही लगातार राजनैतिक कारणों से व्यस्त रहे जैसे ही 29 दिसम्बर को कोतमा पहोचे और घर घर जाकर आम जनमानस का आभार व्यक्त करने लगें साथ ही ह्रदय स्थल गाँधी चौक में सभा लगाकर मंच के माध्यम से नगर की आम जनता आभार व्यक्त करते नजर आए।आभार सभा कार्यक्रम में उपस्थित मो इदरीश अशोक त्रिपाठी मनोज सराफ अंगा मनोज सोनी राकेश गर्गू डा अब्दुल रहीम विनोद जैन जिनेंद्र जैन धीरेन्द्र जैन राजन तिवारी जय कुमार जैन मो इसहाक मो याकूब राजेश सोनी एडवोकेट सुनील मोटवानी सुभाष गुप्ता रोहिणी जायसवाल रूपा गुप्ता ज्ञान सिंह मो शब्बीर शैलेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र उरमलिया राजू गुप्ता आशीष सोनी सत्यनारायण गुप्ता ऋषि तिवारी अनूप त्रिपाठी मो इकलाख सहित समस्त मंडलम कांग्रेस कमेटी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे धन्यवाद सभा का मंच संचालन कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परिहार ने किया नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मतदाताओं एवं आम जनमानस का कोटि कोटि धन्यवाद व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment