3 दिनों से बच्चों ने खाया मध्यह्न भोजन, राष्ट्रीय पर्व में भी नसीब नही होता खीर पूड़ी हलुवा
कोतमा/आमीन वारसी- जनपद पंचायत बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत छुलहा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छुलहा जिला शिक्षा केंद्र बम्हनी जनपद शिक्षा केंद्र जिला अनूपपुर मे संचालित मध्यान भोजन मीनू के अनुसार कभी नहीं बनता विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया की मीनू के अनुसार भोजन न देकर मात्र आलू पत्ता गोभी की सब्जी और चावल दाल में पानी परोसा जाता है यहाँ तक कि समूह संचालक द्वारा पर्याप्त मात्रा में दाल चावल नमक हल्दी एवं अन्य सामग्री भी विद्यालय परिसर में नहीं रखी जाती है। जब पढ़ने वाले छात्र छात्राओ द्वारा इसका विरोध किया जाता हैं तो सरस्वती समूह संचालक के पति शिवभान यादव एवं देवर चंद्रभान यादव रोजगार सहायक छात्र-छात्राओ सहित प्राचार्य राजाराम को धमकाया जाता है। सरस्वती समूह संचालक को निश्चित ही राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है शायद इसी कारण अधिकारी भी समूह संचालक पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं छुलहा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित 4 विद्यालय में मध्यान भोजन इसी समूह द्वारा दिया जा रहा है और सभी विद्यालय में ऐसी ही मनमानी की जा रही है। बच्चों के हक में डाका डालकर समूह संचालक हर माह लाखो रूपये का व्यारा न्यारा करते हुए शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहा है।
हुकूमत जमाने के लिए कर रहा झूठी शिकायत- सरस्वती समूह संचालक के पति शिवभान यादव द्वारा विद्यालय मे अपनी हुकुमत जमाने के लिए प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों के खिलाफ झूठी शिकायत 181 पर की जाती हैं प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान भोजन चलाने वाले समूह को कई बार मीनू के अनुसार भोजन देने को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है किंतु किसी भी अधिकारी द्वारा उक्त समूह संचालक पर कार्यवाही नही की गई जिससे समूह संचालक के हौसले बुलंद हो रहे है साथ ही प्राचार्य राजाराम पर ही रिश्वत मांगने का झूठा आरोप महंत रच दिया जाता है जिससे समूह पर कोई शिकायत प्राचार्य न कर सके।
3 दिन बच्चे रहे भूखे- सरस्वती समूह संचालक की मनमानी के कारण बच्चों ने दिनांक 26 नवंबर 2018 से 29 नवंबर 2018 तक मध्यान भोजन करने से इंकार कर दिया कारण मात्र मीनू के अनुसार भोजन ना मिलने पर बच्चों की नाराजगी देखकर समूह संचालक के पति स्कूल में आकर बच्चों को और प्राचार्य को डराने और धमकाने लगे जैसा भोजन हम बनाएंगे वैसा खाना है तो खाओ अन्यथा जहां शिकायत करना है तो कर दो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नैनिहालो से धुलवाया जा रहा जूठा बर्तन- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे संचालित सरस्वती समूह संचालक द्वारा मध्यान्ह भोजन परोसने के बाद खाने की थाली गिलास बच्चों से ही धूलवाया जाता है जबकि मध्यान भोजन बनाने एवं बर्तन धोने के लिए एक-एक कर्मचारी नियुक्त किये जाते हैं जिसका वेतन भी शासन द्वारा इस कार्य के लिए दिया जाता है। फिर भी समूह संचालक द्वारा बच्चो को डरा धमका कर जुठा बर्तन धुलवाया जा रहा है।
रसोई गैस से नही बनता खाना- शासन द्वारा मध्यान भोजन चलाने वाले समूह को गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है साथ ही गैस का पैसा भी प्रतिमाह समूह संचालक के खाते में दे दिया जाता है इसके बावजूद भी सरस्वती समूह संचालक द्वारा भोजन लकड़ी से बनवाया जाता है विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राए लकड़ी के धुँए से परेशान हाल दिखाई पड रहे है।
इनका कहना है- आज ही एक टीम गठित कर छुलहा विद्यालय जांच के लिए भेज दी गई जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
दीपक पांडे
बी.आर.सी.,बदरा
No comments:
Post a Comment