Wednesday, December 19, 2018

सुदखोर बैंक दलाल पीडित महिला को पैसा देकर ,मामले को रफा दफा करने जुटे



कोतमा/आमीन वारसी--पीडि़त महिला को पैसा दिलाने में पुलिस अब तक नाकाम नेता लगे सूदखोरों व बैंक दलालो को बचाने में रामचरण सूदखोर,बैंक दलाल व उसकी बहन का नाम आया सामने भालूमाडा थाना अंतर्गत सुंदर नगरी निवासी सुशीला भास्कर पति शिवेंद्र भास्कर उर्फ मिट्टी द्वारा दिनांक 3.12.2018 को भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी  कि भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कॉलरी भालूमाडा में उसके पति शिवेंद्र भास्कर को ले जा कर कृष्ण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू पिता कामता चतुर्वेदी एवं रोशन वर्मा पिता शिवमोहन वर्मा द्वारा पति शिवेंद्र भास्कर की मानसिक स्तिथि ठीक न होने का फायदा उठाकर उसकी 6 लाख की एफ डी तोड़वाकर 4 लाख 50 हजार रुपये की हेराफेरी की गई ।

पुलिस कुम्भकर्णीय नींद में - भालूमाड़ा पुलिस सूदखोरों व बैंक दलालों के नाम उजागर होने के बाद भी उक्त व्यक्तियों पर  कार्यवाही करने में घबरा रही है बल्कि शिकायतकर्ता सुशीला भास्कर को आरोपियों से राजी बाजी कराने में भालूमाड़ा पुलिस जुटी हुई है आखिर इतनी मेहरबानी भालूमाडा पुलिस क्यो दिखा रही है

 रोशन वर्मा ने बताया मामले में लिप्त लोगों के नाम-शिकायतकर्ता सुशीला भास्कर पति शिवेंद्र भास्कर कि एफ डी तोड़वाने में अहम भूमिका कृष्ण कुमार चतुर्वेदी उर्फ़ पिंटू पिता कामता चतुर्वेदी की है बताई गई। और साथ ही साथ इनके मामा सनद कुमार सूदखोर व बैंक दलाल की भूमिका एफ डी तोड़वाने में रही जो तत्काल चंद मिनटों में शिवेंद्र भास्कर को ले जाकर मामा भाचा ने बैंक अधिकारी से साठ गाठ कर के एफ डी 6 लाख की  तोड़ा कर बचत खाता 31097455069 में पैसे को डलवा दिया गया।

इन लोगों ने भी लिए पैसे- रोशन वर्मा ने शपथ पत्र देकर बताया कि बैंक का एक अधिकारी 1 लाख रुपए लिया है एवं पिंटू का मामा सनद 1 लाख रुपए पिंटू द्वारा 50 हजार रुपए लिया गया है शिकायतकर्ता की एफ डी तोड़वाकर बचत खाते से पैसा निकाल लिए उक्त पैसे में इस तरह  हेराफेरी की गई। रोशन वर्मा द्वारा बताया गया कि मुझे हमेशा  बुलाकर रामचरण केवट,विनोद गुप्ता,छविलाल केवट,फुलमतिया केवट पीली दफाई द्वारा मुझे और शिवेन्द्र भास्कर जो मेरा दोस्त है उसे कोतमा कियोस्क बैंक ले जाकर शिवेंद्र भास्कर के बचत खाते से पैसे निकलवाने लिए भेजा जाता था।

नेता लगे बिना कार्यवाही के ही मामले को निपटाने में - शिकायतकर्ता सुशीला भास्कर पति शिवेंद्र भास्कर थाने में जैसे ही शिकायत दर्ज कराती है वैसे ही सूदखोरो व बैंक दलालों को उक्त शिकायत की जानकारी लगती है आनन-फानन में सूदखोरो व बैंक दलाल अपने आकाओ के साथ मामला रफा-दफा करने में जूट जाते हैं मीडिया द्वारा प्रमुखता से धोखाधड़ी की खबर को प्रकाशित किया गया जिससे सूदखोर दलाल नेता पुलिस बौखला गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला को 4 लाख 50 हजार देने के लिए बैंक दलाल सूदखोर राजी हो गए हैं और पीडि़त महिला से शिकायत वापस लेने एवं मै कोई कार्यवाही नहीं चाहती जैसा शपथ पत्र तैयार कराया गया है अगर उक्त व्यक्तियो ने सुशीला भास्कर पति शिवेन्द्र भास्कर के साथ धोखाधड़ी नहीं किए है तो फिर सूदखोर दलाल किस बात का पैसा वापस कर रहे है पीडि़त परिवार का पैसा वापस कर सूदखोर खुद ही अपने जाल में फसते नजर आ रहें हैं अब देखना यह है कि इतना कुछ उजागर होने के बाद भी भालूमाडा पुलिस कार्यवाही करती है या नही।

एस आई के बिगड़े बोल - जब इस मामले में भालूमाडा थाने में पदस्थ एसआई आस्तिक खान से बात की गई तो उन्होने कहा कि साक्ष्य सम्पूर्ण नहीं मिले हैं दस्तावेज बैंक एवं किस्योस्क बैंक से मंगाए जा रहे हैं कार्यवाही सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद ही हो पाएगी यदि कार्यवाही की इतनी जल्दी है तो आप सब मीडिया के लोग ही मेरे जगह पर जाँच कर लें। एक जिम्मेदार एसआई के बिगडे बोल से साबित होता है कि पैसे की धोखाधडी मामले में कहीं न कहीं भालूमाडा पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है।

इनका कहना है- तत्काल ही इस मामले में अनूपपुर एसपी को कार्यवाही करने के लिए निर्देंशित करता हूं ऐसे गम्भीर मामलों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

आईपी कुलश्रेष्ठ
आईजी शहडोल

No comments:

Post a Comment