कोतमा/आमीन वारसी- पीडि़ता महिला की पूर्व में 4 लाख की एफ डी तोड़वा कर गरीब परिवार का पैसा हड़पा गया उस पर भी इनका पेट ना भरा , तो मात्र एक उस गरीब परिवार का सहारा 6 लाख की एफडी भी बैंक से तोड़वा कर गरीब परिवार का 4 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर लिया गया।
पूर्व में भी भास्कर परिवार को बनाया निशाना-बताया जाता है कि ज्योतिका भास्कर कालरी से रिटायरमेंट हुई तो कंपनी द्वारा उन्हें लगभग 28 लाख रुपए दिया गया था जो सूदखोरो और बैंक दलालों की जानकारी में था और ज्योतिका भास्कर भी मानसिक रोगी थी जिसका पूरा फायदा उठाते हुए बैंक दलालों एवं सूदखोर ने धीरे-धीरे दीमक की तरह भास्कर परिवार को चाटते चलें आ रहे है साथ ही धोखाधड़ी करके उक्त 28 लाख रुपए को हजम करते चले आ रहे है अगर पुलिस प्रशासन स्वर्गीय ज्योतिका भास्कर एंव शिवेंद्र भास्कर के खातों की संपूर्ण जांच करें निश्चित ही चौकाने वाले खुलासे होगे।
पुत्र भी मानसिक रोगी- भालूमाडा़ थाना अंतर्गत सुंदर नगरी निवासी शिवेंद्र भास्कर भी अपनी माँ स्वर्गीय ज्योतिका की तरह मानसिक रोगी है जिसका पूरा फायदा सूदखोरो को मिला पहले मा को लूटे अब पुत्र को लूट रहे है इस तरह रिटायरमेनट का सारा पैसा सूदखोरो की भेंट चढ़ गया है।सूदखोर व बैंक दलाल शिवेंद्र भास्कर की मानसिक स्थिति ठीक ना होने का फायदा जमकर उठाया समय-समय पर एफडी तुड़वाने एवं बचत खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने के उपरांत सूदखोर व बैंक दलालों द्वारा पैसा निकाला जाता रहा जैसे ही इसकी भनक शिवेंद्र भास्कर की पत्नी सुशीला भास्कर को लगी तो दिनांक 3 .12 .2018 को भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज करा कर अपनी आप बीती पुलिस अधिकारी को बताई साथ ही लिखित शिकायत दो व्यक्तियों के विरुद्ध की थी जिसमें शिवेंद्र भास्कर का मित्र रोशन वर्मा उर्फ लाला एवं कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू पिता कमला चतुर्वेदी निवासी पीली दफाई भालूमाडा़ का उक्त मामले में शामिल होना बताया फिर भी पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है।
पूर्व में भी हुआ छलावा- शिवेंद्र भास्कर निवासी सुंदर नगरी कि मां स्व० ज्योतिका भास्कर पति एसंक भास्कर जो कालरी कर्मचारी थी उनकी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी एस ई सी एल जमुना कोतमा हॉस्पिटल भालूमाडा़ पर पदस्थ थी 1 वर्ष पहले रिटायर हुई ज्योतिका भास्कर के साथ भी छलावा सूदखोर और बैंक दलालों द्वारा किया गया था रिटायर होने पर उन्हें ग्रेजुएटी फंड लगभग 28 लाख रुपए मिले थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में लिप्त एक सूदखोर व बैंक दलाल किराना और कपड़े का उधारी कर्ज बाकी के नाम से ज्योतिका भास्कर से 10 लाख रुपए धोखाधड़ी करके हड़पे ,सूदखोर व बैंक दलालो और नगर के कुछ तथा कथित व्यक्ति भी ज्योतिका भास्कर के पैसे में हेरा फेरी किए है कुल मिलाकर ज्योतिका के रिटायर उपरांत सूदखोर व बैंक दलाल ने ज्योतिका का पूरा पैसा धीरे-धीरे सफाया किया और अब पुत्र के माध्यम से शेष रकम का सफाया कर रहे है और पुलिस अभी जांच कर रही है।
इनका कहना है- बैंक अधिकारियों द्वारा समय पर दस्तावेज न देने के कारण कार्यवाही में देर हो रही है जल्द ही दस्तावेज एकत्रित कर दोषियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करेंगे।
आस्तिक खान
एसआई भालूमाडा
No comments:
Post a Comment