Monday, November 5, 2018

पांच हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार



 कोतमा/आमीन वारसी- थाना अंतर्गत वार्ड नं 11 कदम टोला निवासी भूपेन्द्र पटेल पिता अम्रत लाल पटेल उम्र 22 वर्ष जो 5000 रूपए का ईनामी बदमाश था जो लगभग 4 वर्ष से फरार चल रहा था बताया जाता है कि आरोपी भूपेन्द्र पटेल के खिलाफ लूट का मामला दर्ज है जिसके पास से  देशी कट्टा कारतूस जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध तीन स्थाई वारंट भी जारी था जिसकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी जिसे कोतमा थाना प्रभारी आर के बैस के निर्देश पर एस आई विवेक ए एस आई अरविंद दुबे अपनी सूझ बूझ से फरार चल रहे उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें आरक्षक शैलेन्द्र दुबे अजय शर्मा की भी अहम भूमिका रही है।

1 comment:

  1. Suj buj ki bat karte ho , Galt hai we apne ap girftar huwa hai , nhi to 04 Sall see suj buj Kam nhi ai

    ReplyDelete