Saturday, November 3, 2018

जिसने टिकट दिलाया है वही वोट दिलाएगे - संजय सेन





वार्ड 8,9,10 के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता प्राथमिक सदयस्ता से देंगे इस्तीफा

कोतमा/आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नं 10 के  वार्ड अध्यक्ष संजय सेन सहित वार्ड के सैकड़ों  युवा मतदाता कार्यकर्ताओ ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गलत चयन को लेकर  कहा कि हम सब युवा मतदाता कार्यकर्ताओ के  द्वारा पार्टी सर्वे के दौरान ही कहा गया था कि  विधान सभा चुनाव में पार्टियों द्वारा थोपे गये प्रत्याशियों को नजर अंदाज कर दिया जाएगा युवाओं ने पहले से ही मन बना लिया था । युवाओं को ऐसा प्रत्याशी चाहिए था जो कि समाज से उठकर आए और लोगों की समस्याओं व उनकी आवश्यक्ताओं को समझने वाला हो। उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ सके और उनकी बात ऊपर रख सके। अपने क्षेत्र से लेकर विधानसभा तक यहां की समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाले प्रत्याशी को हो युवा मतदान करेंगे। दागी व चाटुकारों से घिरे जन प्रतिनिधि को युवाओं ने दर किनार कर जनता से सीधे संवाद करने वाले प्रत्याशी के चयन को प्राथमिकता दी थी । मगर भाजपा व संगठन प्रदेश पदाधिकारियों ने हम कार्यकर्ताओं की बातों को ही खारिज करते हुए दरकिनार कर दिया गया है।


कुछ युवा मतदाताओं ने इस अंदाज में रखी थी अपनी बात- अनुभवी चेहरा ही क्षेत्र के विकास में कारगर साबित होगा। क्षेत्र के लिए ऊपर उठकर काम करे और जातिगत व दलगत राजनीति से हटकर समाज हित के बारे में सोच रखने वाले प्रत्याशी के चयन की आवश्यक्ता है। जिसमें जोश व काम करने का जज्बा होगा वह ग्रामीण अंचलो तक पहुंच सकता हो एवं नई सोच व नई तकनीक की समझ रखने वाले अनुभवी चेहरे को बतौर जन प्रतिनिधि चुनने की आवश्यकता है। ऐसे जन प्रतिनिधि के चयन से ही क्षेत्र का विकास संभव है। विकास पुरुष जन प्रतिनिधि नई तकनीकों को विकसित करने व क्षेत्र में नये-नये प्रयोग कर कार्य करेगा।तभी क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा । पुरूष के साथ महिलाओं को भी एक समान अधिकार मिले सभी को बराबर तवज्जो देने वाले जन प्रतिनिधि को प्राथमिकता के साथ अवसर देने की आवश्यकता है । विकास पुरुष चेहरे को सामने लाएंगे तो वह पूरी तरह से नई सोच के साथ आज की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगा। जिससे युवाओं के लिए भी कई नये रास्ते तैयार होंगें।  चाटुकारों से दूर जनता के बीच तक पहुंचने वाले जन प्रतिनिधि का चयन होना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी का चयन होना चाहिए जो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं को तवज्जो देने वाला हो। क्षेत्र में बेरोजगारी सबसे बड़ा दंश है इसे समाप्त करने वाले जन प्रतिनिधि की आवश्यक्ता है। मजबूत व्यक्तित्व के प्रत्याशी का चयन होना चाहिए। यदि प्रत्याशी व्यक्तित्व का धनी नहीं है तो उसका कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है। ऐसे जन प्रतिनिधि का चयन करेंगे जो कि क्षेत्र के विकास की बात विधानसभा में रख सके और पहचान दिला सके। लोकविद्या का ज्ञाता हो जो कि लोगों की समस्याओं को सुने। पार्टी  द्वारा थोपे गए प्रत्याशी की जगह समाज के साथ साथ क्षेत्र का विकास कर ऊपर उठे हुए व्यक्ति का चयन बतौर प्रत्याशी होना चाहिए। जो सामाजिक कार्यों से सरोकार रखता हो और समाज की आवश्यक्ताओं को समझता हो। रटंत विद्या के गुण नहीं बल्कि उसकी खुद की एक सोच होनी चाहिए जिस पर वह काम करे। साफ सुथरी छवि वाले जन प्रतिनिधि की आवश्यकता है जो कि जातिगत व फूट डालो राज करों जैसी सोच से ऊपर उठकर काम करने वाला हो। उसे यह जानकारी होनी चाहिए कि क्षेत्र में क्या चल रहा है और उसे इसकी समझ होनी चाहिए कि क्षेत्र की जरूरते क्या हैं। तभी वह क्षेत्र का विकास कर सकेगा । क्षेत्रवाद व जातिवाद को सामने रखकर वोट बैंक की राजनीति करने वाले की आवश्यकता नहीं है। ऐसे व्यक्तित्व के लोग मुख्य धारा से हट जाते हैं और क्षेत्र के विकास की जगह स्वयं के विकास में जुट जाते हैं। युवाओं के प्रति चिंता व समाज हित को लेकर चिंतन करने वाले व्यक्तित्व की आवश्यकता है। जिसके अंदर काम करने की ललक हो जो स्वयं से ज्यादा दूसरों के विकास व दूसरो के बारे में सोचता हो ऐसे ही प्रत्याशी का चयन किया जाना चाहिए था क्षेत्र के विकास में ऐसा ही जन प्रतिनिध कारगर साबित होगा। बड़ी सोच व उसे पूरा करने का जज्बा रखने वाला प्रत्याशी का चयन हमारी प्राथमिकता होगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी व संगठन ने हम कार्यकर्ताओ की पसंद इच्छा अनुसार कोतमा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी चयन कर भेजा है अब हम कार्यकर्ता किस मुंह से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे क्योंकि 2008 में भी दिलीप जायसवाल को ही कोतमा विधान सभा का प्रत्याशी बनाया गया था। जिन्होने कोतमा क्षेत्र के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे जनता संतुष्ट हो। दिलीप जायसवाल की घोषणा होते ही नगर में एवं भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं में मातम सा छाया हुआ है और हम कार्यकर्ता यही सोंच में डूबे हुए हैं कि किस मुंह से अपने नगर व वार्ड की जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे। हमारी बातें को जिसने खारिज किया है तो अब वही खुद ही कोतमा विधान सभा क्षेत्र की जनता से जाकर अपने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।


सैकड़ो कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा-- वार्ड क्र. 10 भारतीय जनता पार्टी के वार्ड अध्यक्ष संजय सेन ने बताया कि देवशरण यादव, देवशरण कोल, आशीश सोनी, शंकर सोनी, शारदारजक, रामेश्वर रजक, विष्णु सोनी, करनकाछी, आत्माराम पटेल, मुकेशकेवट, प्रमोद कोल, हीरां भरिया, धरमजीत बैगा, जयलाल भरिया, बिकनू भरिया, गोविन्द बैगा सहित वार्ड नं. 10 पतेराटोला ,कुदरीटोला, के सैकडों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से किसी अन्य मोर्चे का समर्थन कर मतदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment