आजादी के बाद से ही ठगने और भरमाने का काम किया कांग्रेस नेः मोहिनी
जनता कन्फ्यूज नहीं है भाजपा को सत्ता से करेगी बाहरः वैशाली
पॉइंट टू पॉइंट आमने-सामने
कोतमा/आमीन वारसी- कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही जनता को ठगने भरमाने का कार्य शुरू कर दिया था इसलिए गाँधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए।जिनको राजनीति में आना है वे नई पार्टी बनाकर आए लेकिन कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए लगातार देश की भावनाओं के साथ में खिलवाड़ किया है देश जिस तेजी से विकास कर सकता था उसे कांग्रेस ने अवरूद्ध किया राजनीति का भ्रष्टाचारीकरण और अपराधीकरण किया यह कहना है भारतीय जनता पार्टी की कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा का कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर उन पर कुठाराघात किया इन्होंने राजनीति का ही कांग्रेसी करण करने का प्रयास किया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस की महिला सचिव श्रीमती वैशाली ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश की आम जनता कतई कन्फ्यूज नहीं है कि सी एम और उनका परिवार व्यापम घोटालें अवैध रेत उत्खनन ई टेनडरिग घोटाले में शामिल है भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता द्वारा पूरी भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। वैशाली ने कहा कि राहुल गाँधी ने मुख्यमंत्री पर व्यापम घोटालें को लेकर सीधा आरोप लगाया है कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबसे पहले व्यापम घोटालें के आरोपियों और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी चुनावी यात्राओ में जनता का समर्थन नही मिलने से ऊलजलूल बयानबाज़ी कर रहे है प्रदेश की भोली भाली जनता पिछले तीन चुनावों से भाजपा के वादों पर भरोसा कर रही थी लेकिन अब जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह उठ चुका है भाजपा यह भ्रम हटा ले क्योकि प्रदेश की जनता अब भाजपा की जन विरोधी सरकार की बातों में नही आने वाली है यही जनता भारतीय जनता पार्टी को 28 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी और चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment