Thursday, November 22, 2018

युवा संवाद से भाजपा प्रत्याशी हुए रफूचक्कर



कोतमा/आमीन वारसी-विधानसभा अंतर्गत कोतमा बिजुरी राजनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ,शिक्षा,रोजगार की कोई उचित सुविधा नहीं है इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए नगर के युवाओं ने एक मुहिम चला रखा है जिसका भरपूर समर्थन पूरे विधानसभा क्षेत्र की आम जनता कर रही है क्योकि स्वास्थ रोजगार शिक्षा सभी की जरूरत है और चुनावी अवसर पर युवा शक्ति संगठन ने 21 नवम्बर को शाम 5 बजे युवा संवाद आयोजन रखा जिसमें युवाओं के साथ साथ नगर की आम जनता ने भी अपनी शिरकत की थी युवा संवाद आयोजन में कोतमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य तीन भाजपा,कांग्रेस और सपाकस प्रत्याशी को एक शपथ पत्र के माध्यम से प्रत्याशी कोंतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाए की वह चुनाव जीतने के छः माह बाद विधानसभा अंतर्गत कोतमा एवं बिजुरी में स्वास्थ सुविधा मुहैया कराएगा एवं रोजगार व शिक्षा पर भी काम करेगा अन्यथा विधानसभा क्षेत्र की जनता किसी तरह की वैधानिक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगी तो शपथ पत्र पढ़ते ही भाजपा प्रत्याशी रफूचक्कर हो गए जिससे यह साबित होता है कि भाजपा  प्रत्याशी दिलीप जायसवाल विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को मूल भूत सुविधा नहीं देना  चाहते वो सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता का वोट लेकर विधायक बनना चाहते हैं।

युवाओं की छोटी सी मांग को ठुकराया- नगर के युवाओं ने कोतमा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों से छोटी सी मांग रखी थी कालेजों में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था और एक  ब्लड बैंक का निर्माण जिसे भी भाजपा प्रत्याशी सिरे से खारिज कर दिया जबकि कांग्रेस एवं सपाकस प्रत्याशी ने ह्रदय स्थल गाँधी चौक में युवाओं से दहाड़ कर यह कहा कि एक विधायक के लिए बहोत ही छोटा सा काम है उक्त मांग को कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ एवं सपाकस प्रत्याशी किशोरी लाल चतुर्वेदी बाबा जी ने पूरी करने को कहते हुए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया और अगर आप युवाओं की यह मांग पूरी नहीं किए तो आप सभी वैधानिक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

अहंकार तो देखे भाजपा प्ररत्याशी का- चुनाव के दौरान जब एक प्रत्याशी को जनता की जरूरत होती है और चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जनता की सभी मुमकिन मांग पूरा करने को तैयार खड़ा रहता है क्योकि उसे चुनाव जीत कर जनता की सेवा करनी है वही दूसरी ओर अहंकारी भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल क्षेत्र की जनता एवं  युवाओं की मांग को नजर अंदाज करते हुए चलते बने यह अंहकार नहीं तो और क्या है।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ एवं दूसरें क्षेत्र से आए सपाकस पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल चतुर्वेदी बाबा जी ने खुले मंच से खुले आम शपथ पत्र में हस्ताक्षर कर युवाओं की बात मान ली जिससे उपस्थित युवाओं एवं नगर के लोगों में कांग्रेस व सपाकस प्रत्याशी के प्रति काफी खुशी देखी गई। बता दे कि कई विधायक सांसद मंत्री आए और गए लेकिन किसी भी मंत्री विधायक सांसद के अंदर काबिलियत व ताकत नहीं है जो कोतमा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार स्वास्थ शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा सकें। अब तक कोई ऐसा विधायक कोतमा विधानसभा क्षेत्र से नहीं बना अब तक जो भी विधायक रहे है किसी ने मध्यप्रदेश हमारी सरकार न होने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ लिया तो किसी ने सरकार के होते हुए भी सिर्फ मलाई खाने और खुद का विकास करने में लगे रहे लेकिन किसी ने भी विधानसभा क्षेत्र की छोटी सी समस्या को नहीं दूर कर पाया मध्यप्रदेश में 15 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कोतमा विधानसभा क्षेत्र से 1998 से 2013 तक भाजपा का ही विधायक रहा है 2003 से 2008 तक जय सिंह मरावी फिर समान्य सीट होने पर 2008 से 2013 तक दिलीप जायसवाल विधायक रहे है और मध्यप्रदेश में 2003 से भाजपा की सरकार है तो फिर कैसे कोतमा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की छोटी सी समस्याएं क्यो दूर नहीं हुई यह बड़ा सवाल है भारतीय जनता पार्टी अपनी तीसरी पारी समाप्त कर चौथी पारी खेलने को तैयार है  और पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर है कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल से जानना चाहती है कि आपने पिछले 5 वर्ष के कार्य काल में कौन सा ऐसा कार्य किया है और कहा किया है यह जनता आपसे पूछ रही है तो आपको मंच लगाकर जन संवाद करना चाहिए और बताना भी चाहिए कि  आपने क्या विकास किया है तभी जनता का विश्वास बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment