कोतमा/आमीन वारसी-- विकास नगर वार्ड नं 10 के युवा मतदाता संजय सेन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शहडोल संभाग में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी नगर पालिका कोतमा के प्रत्येक वार्ड में इन दिनों गंदगी भरी पड़ी है जिससे स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रहीं है वार्डो में आलम यह है कि नालियाँ खुली होने के कारण जाम है कचरा भरा पड़ा है जिससे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है रिहायशी इलाकों में कचरे का भंडारण किया जा रहा है जिससे बीमारी होने की आशंका है जबकि तत्कालीन कलेक्टर द्वारा नगर का कचरा एकत्रित करने के लिए रेउला रोड स्थित शासकीय भूमि चिन्हित किया गया था किंतु नगर पालिका की उदासीनता के कारण उक्त कचरे को वार्ड नं 4 निगवानी रोड वार्ड नं. 9 कलमुडी रोड ,वार्ड नं. 7 एवं वार्ड नं 10 भालूमाडा मेन रोड पुल के पास एवं अन्य रिहायशी इलाके में फेंका जा रहा जिसके आसपास आबादी के साथ साथ शासकीय बालिका छात्रावास कन्या स्कूल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनभद्र कालोनी एवं प्राइवेट लोग माकान बना कर निवासकर रहे हैं कुल मिला कर उक्त रास्ते से 24 घंटे लोगों का आवागमन बना रहता है जो आम जनता नाक मुँह बंद कर राह चलने पर मजबूर है।बताया जाता है कि नगर पालिका में साफ सफाई के लिए लगभग 85 कर्मचारी तैनात हैं और नगर की साफ सफाई व्यवस्था शून्य है बिल्कुल भी स्वच्छता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
चारो ओर घास कचरे की है भरमार - नगर पालिका अंर्तगत 15 वार्ड हैं जिसमें वार्ड नं. दो एवं तीन बाजार एरिया को अगर छोड दिया जाए तो शेष बचे 13 वार्ड में गाजर घांस व गंदगी की भरमार है जिससे आए दिन लोग बीमार पड रहे हैं वार्ड नं. 10 में गाजर घासं का प्रकोप इतना ज्यादा है पुराना हास्पिटल तहसील कालेज के आस पास भारी मात्रा में गाजर घांस स्वच्छता अभियान को मुंह चिढाता नजर आ रहा है।
नालियों में अब तक नहीं लगा स्लैप- वार्ड नं 10 विकास नगर भालूमाडा मेन रोड के दोनों ओर नवनिर्मित नालियाँ बनाई गई है जिसे बनें लगभग 2-3 माह बीत चुके है लेकिन आज दिनांक तक नालियों को स्लेप से ढाकने का काम नगर पालिका द्वारा नही किया गया जिससे आए दिन लोग खुली नाली में गिर कर चोटिल हो रहे हैं साथ ही खुली नाली से बीमारी व मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा जिसका सुध नगर पालिका नही ले रही है। नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ड नं. 10 में बनी नाली पर जल्द ही स्लेप लगाने की मांग वार्ड 10 की जनता कर रही है।
No comments:
Post a Comment