Friday, October 5, 2018

अधूरी सड़क का निर्माण कार्य कब होगा पूरा- बद्री ताम्रकार




कोतमा/आमीन वारसी- बद्री ताम्रकार ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर विकास के लिए माडल रोड निर्माण कार्य कराया जाना था जो अधर में ही लटक गया मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत पूर्व परिषद द्वारा नगर में माडल रोड निर्माण कराया जा रहा था जिसमें  हॉस्पिटल रोड से देवी जी रोड सब्जी मंडी रोड से होते हुए हनुमान मंदिर से आजाद चौक से गल्स स्कूल गाँधी चौक से स्टेशन चौक महावीर मार्ग का निर्माण कार्य सतना के ठेकेदार द्वारा किया गया और ग्रहवार चौक से वीडियो मोड़ तक माडल रोड का निर्माण कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया है और अधर में ही बंद कर दिया गया जबकि उक्त निर्माण कार्य मुखर्जी चौक तक किया जाना था जो अब भी अधूरा है आमजन का वीडियो मोड़ से मुखर्जी चौक तक सफर करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ग्रहवार चौक से वीडियो मोड़ तक किए गए माडल रोड निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं दिया गया आलम यह है कि उक्त सड़क की पोल चंद दिनों में ही खुल गई नवनिर्मित माडल रोड अपना अस्तित्व खोने लगी है साथ ही जगह-जगह सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे आए दिन दुर्घटना बनी रहती है कई बार नगर पालिका सी एम ओ से आम लोग मौखिक रूप से शिकायत किए साथ ही मीडिया के द्वारा भी समाचार प्रकाशन कर जानकारी दी गई मगर आज दिनांक तक नवनिर्मित जर्जर माडल सड़क का रिपेयरिंग कार्य नहीं कराया गया विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त सड़क 5 वर्ष की गारंटी में है अगर समय से पहले सड़क उखड़ती टूटती फूटती है तो ठेकेदार पुनः रिपेयरिंग कार्य कराएगा इसलिए ठेकेदार की  अमानत राशि गारंटी के रूप में कार्यालय में जमा रहती है मगर नगर प्रशासन मौन धारण कर समय काट रहीं है जिससे 5 वर्ष की समय अवधि समाप्त हो जाय और ठेकेदार अपने जिम्मेदारी से मुक्त हो जाए नगर की आम जनता को नगर प्रशासन द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment