Wednesday, October 24, 2018

कोतमा में कौन होगा भाजपा का योद्धा




कोतमा/आमीन वारसी-जिले की एकलौती सामान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन प्रकिया भाजपा के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है यू तो भाजपा ने रायशुमारी के माध्यम से चयन प्रकिया प्रारंभ कि है जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी के लिए मापदंड सुनिश्चित किये गये  है अब इनमें से कौन सा प्रत्याशी भाजपा के मापदंडों पर खरा उतरकर योद्धा बनेगा और कोतमा विधानसभा क्षेत्र में जीत का इतिहास रचेगा यह तो समय बताएगा लेकिन शोसल मीडिया में वायरल हो रही सूची टिकट दावेदारों की धड़कन तेज किए हुए है जानकारों की मानें तो चयन  प्रकिया में जहां रायशुमारी के लिए लगभग 3 दर्जन नामों का निर्धारण किया गया था सभी लोगों ने रायशुमारी भी दी है सभी नेताओं के द्वारा दी गई अभिव्यक्ति और पैनल के नामों पर संगठन विचार विमर्श कर रही है।साथ ही कोतमा विधान सभा क्षेत्र में पार्टी के लिए कौन सा विजयी प्रत्याशी होगा इस बात का भी निर्धारण किया जा रहा है।आतंरिक सूत्रो की मानें तो प्रत्येक प्रत्याशी में जीत का आधार क्या होगा इस बात को सुनिश्चित करने की प्रकिया भी की जा रही है प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा तीन नाम दिए गए हैं और इन तीन नामों में कौन सा नाम भाजपा के लिए उपयुक्त होगा इस बात का भी निर्धारण किया जा रहा है।कोतमा विधानसभा अंतर्गत प्रमुख नामों में पूर्व प्रत्याशी राजेश सोनी का सबसे पहले लिया जा रहा दूसरा पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल का नाम चल रहा है तीसरे में पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम एवं लवकुश शुक्ला अजय शुक्ला अनिल गुप्ता मनोज द्विवेदी का नाम भी सामने आ रहा है इस मामले में जहां राजेश सोनी का नाम कोतमा विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी के रूप मे सामने आया  है जबकि पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल का नाम चयन प्रकिया में लिया जा रहा लेकिन उनके द्वारा कम मत प्राप्त करने की वजह से उनकी प्राथमिकताओं पर भी विचार विमर्श हो रहा है।


अपने ही कर रहे विरोध - कोतमा विधान सभा एकलौती सामान्य सीट से कई ऐसे ऐरे गैरे नत्थू खैरे नेतागण चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है जिन्हे  विधानसभा तो दूर पड़ोस के लोग भी नहीं जानते पहचानते जिनका पार्टी व संगठन में भी कोई खास अस्तित्व नहीं है वो कोतमा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के साथ ही टिकट दावेदारों में जबरन अपना नाम शामिल किए हुए है और पार्टी व संगठन को गुमराह करने का काम करने के साथ ही अपनी ही पार्टी के योग्य दावेदार का विरोध करते नजर आ रहे है।


नहीं करेंगे भूल - कोतमा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन प्रकिया में नही करेंगे भूल पिछले वर्ष अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं पसान नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन प्रकिया में भूल हुई थी जिसका खामियाजा पार्टी को हार से भुगतना पड़ा था वही गलती विधानसभा चुनाव में नही दोहराया जाएगा इसलिए प्रत्याशी चयन के दौरान नये चेहरे पर दांव लगाने से पहले पार्टी व संगठन के लोग कई बार गहन विचार विमर्श कर रहे है जहां अब तक कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक मत प्राप्त करने का रिकार्ड राजेश सोनी के नाम पर दर्ज हैं वही आम जन में उनके प्रति संवेदनाए भी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसी स्थिति में प्रत्याशी चयन के दौरान 15 दिनों के अंतराल में प्रत्याशी को पूरे विधानसभा क्षेत्र में दस्तक देनी होगी और उसे अपना परिचय कराना होगा जिसकी वजह से नये नामों पर विचार करना उचित नहीं होगा इस दौरान नये चेहरे पर दांव लगाने की जगह पुराने प्रत्याशी पर मंथन करना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment