Tuesday, October 23, 2018

विकास पुरूष नहीं क्षेत्र के बढते विकास का हो रहा विरोध - संजय




कोतमा/आमीन वारसी- नगर के युवा मतदाता संजय सेन ने बताया कि मै कोई पार्टी या नेता समर्थक नहीं हू मै एक विकास पसंद इंसान हूँ जो सिर्फ विकास और विकास करने वाले की बात करता हूँ  नगर के विकास पुरुष नेता का विरोध तो विरोधी कर ही रहे है लेकिन कोई दूसरा नेता राजेश सोनी के समकक्ष कभी खड़ा नहीं हो सकता क्योकि नेता तो सब बन सकते है लेकिन विकास सिर्फ राजेश सोनी जैसा विकास पुरुष नेता ही कर सकता है। संजय सेन ने बताया कि नगर के कुछ दलाल प्रवृति के दो नंबरी अवैध कारोबारी नेता जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए पार्टी से जुड़कर अपने-अपने अवैध उत्खनन परिवहन अवैध शराब पशु तस्करी की दुकान चला रहे हैं। जो कभी भी नगर हित में नगर की आम जनता के सुख-दुःख में एवं नगर विकास के लिए आगे नहीं आए और वर्षो बाद जब कोतमा नगर को राजेश सोनी के रूप में एक विकास पुरुष नेता मिला जिसने मात्र 10 वर्ष में नगर की तस्वीर बदल डाली ऐसे विकास पुरुष नेता का विरोध हमेशा से करते चले आ रहे  है। जबकि हम नगर वासियों को  गर्व होना चाहिए कि हमारे नगर को आगे बढ़ाने के लिए एक नेता हमेशा तत्पर रहता हैं और कोई दूसरा विकास पुरुष नेता ढूंढने पर भी पूरे जिले में नही मिलेगा। मगर अफ़सोस कि कुछ अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले राजनीति का चोला ओढ़े हुए नेता कम माफिया दिन रात सिर्फ और सिर्फ विकास पुरूष का विरोध करते रहते है।
आखिर विकास पुरुष नेता का विरोध क्यू- युवा मतदाता संजय सेन ने बताया कि कोतमा नगर का चहुमुखी विकास करने वाले यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष रहे विकास पुरुष नेता राजेश सोनी का विरोध आखिर क्यू किया जाता है तो हम बताते चलें कि राजेश सोनी जब तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे तब तक नगर सहित आसपास क्षेत्र में भी ऐसे दलाल प्रवृति के अवैध कारोबारी स्वार्थी नेताओं की बिल्कुल भी नहीं चलती थी और न ही राजेश सोनी कभी किसी अवैध कारोबार करने वालों का समर्थन किए जिससे राजनीति का चोला ओढ़ हुए अवैध कारोबारी अक्सर चुनाव के समय विरोध करते नजर आते हैं इसलिए कि अगर राजेश को टिकट मिल गई या चुनाव जीत गया तो हमारी अवैध कारोबार वाली तमाम दुकान बंद हो जाएगी राजेश के विरोध का सबसे बड़ा कारण यही है जिसे क्षेत्र की आम जनता के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार पद अधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को  समझना होगा।
मै भी कभी था भाजपा का सिपाही- युवा मतदाता संजय सेन ने बताया कि आज मै सिर्फ एक आम मतदाता हूँ लेकिन कभी मै भी भारतीय जनता पार्टी का सिपाही कार्यकर्ता हुआ करता था जो पूरी ईमानदारी से पार्टी व संगठन हित में कार्य करता था लेकिन भाजपा में शामिल कुछ अवैध कारोबारी स्वार्थी नेताओं की दोहरी नीति के कारण ही दूरी बना लिया क्योकि पार्टी कार्यालय में पार्टी हित की बात कही जाती है और कार्यालय के बाहर स्वार्थी नेता अपने स्वयं के हित की बात करते थे पूर्व विधान सभा चुनाव 2013 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था एक कथित नेता के घर पर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बैठक हुई थी और फिर मुझ जैसे कई पार्टी कार्यकर्ताओ को गुमराह कर दूसरी पार्टी को वोट करने को कहा गया था तभी मै राजनीति छोडक़र वापस एक आम नागरिक एवं मतदाता बन गया। भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन को अब भी पार्टी विरोधी नेताओं की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कडी कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही प्रत्याशी का उचित चयन कर घोषणा करनी चाहिए जिससे पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके।

No comments:

Post a Comment