कोतमा/आमीन वारसी- वैसे तो अवैध उत्खनन परिवहन कारोबार हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है जिस पर रोक लगाने में तमाम विभागीय अमला नाकाम साबित हो रहा ऊपर से इन दिनों अवैध उत्खनन कारोबार साहब की सह पर एक और इबारत लिखी जा रही है जहां अवैध मुरूम बोल्डर का उत्खनन बेखौफ़ हो रहा है जानकारों का कहना है कि कोतमा अनुभाग क्षेत्र में अवैध उत्खनन कारोबार माफियाओ द्वारा साहब की सह पर खुलेआम अवैध मुरूम बोल्डर उत्खनन करवा कर रिलायंस गैस प्लानट बेल में खपाया जा रहा ऐसा नहीं है कि संबंधित विभाग को उक्त मुरूम बोल्डर उत्खनन कारोबार की जानकारी नहीं है लेकिन बड़े साहब की सेटिंग होने के कारण उक्त माफियाओ पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है बताया जाता है कि कोतमा अनुभाग क्षेत्र के रेउला लामाटोला चपानी निगवानी बेलिया झिरोखा उरतान खमरौध सहित कई ग्राम पंचायत में लगभग 900 गैस प्लान्ट बेल बनना है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा गैस निकालने के लिए गैस प्लान्ट बेल का कार्य कराया जा रहा है जिसमें कोतमा क्षेत्र के खनन माफियाओ की सहभागिता है जो रिलायंस द्वारा कोतमा अनुभाग क्षेत्र मे बनवाएं जा रहें 900 गैस प्लान्ट बेल का ठेका कोतमा क्षेत्र के माफियाओ द्वारा लिया गया है जो दिन रात आसपास के क्षेत्र से अवैध मुरूम और बोल्डर का उत्खनन करवा कर गैस प्लान्ट बेल निर्माण कार्य कर रहे है एक गैस प्लानट बेल बनाने का कंपनी द्वारा लगभग 3 लाख रुपए नियमानुसार दिया जा रहा है लेकिन माफिया युक्त ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है और रिलायंस कंपनी द्वारा दिए जाने वाली रकम को खनन माफिया और बड़े साहब मिल बांटकर खा रहे हैं।
सफेद पोश नेता हैै माफिया- रिलायंस कंपनी द्वारा गैस निकालने के लिए गैस प्लान्ट बेल निर्माण कार्य में शामिल और कोई नहीं सत्ता धारी पार्टी के तथाकथित नेता है जो दिन के उजाले में चमकदार कुर्ता पैजामा चश्मा लगा कर पार्टी व संगठन का गुणगान करते हुए अक्सर पार्टी कार्यक्रम में देखे जाते है वही रात के अंधेरे अवैध मुरूम बोल्डर उत्खनन परिवहन कारोबार को अंजाम दे रहे हैं और पार्टी व संगठन सहित हमारे क्षेत्र की भोली भाली आम जनता इन तथाकथित नेताओं को एक ईमानदार नेता समझ रही है।
साहब के बंगले पर लगता है जमघट- क्षेत्र के तमाम सफेद पोश खनन माफियाओ का जमघट साहब के कार्यालय एवं बगले में आसानी से देखा जा सकता है खनन माफिया और साहब बैठकर आपस में अवैध उत्खनन की प्लानिंग एवं लेन देन करते हैं तभी तो खनन माफिया सुबह से देर रात तक साहब के आगे पीछे घूमते नजर आते है साहब जब आए थे तो अवैध उत्खनन कारोबार करने वाले माफियाओ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही किए मगर समय बीतने के साथ ही साहब भी खनन माफियाओ से सांठ गांठ कर पूरे क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों को अभयदान दिए हुए है।
इनक कहना है- विभाग द्वारा रिलायंस कम्पनी से जवाब मांगा गया है कि आपके प्लांट में मुरूम एवं बोल्डर किस खदान से लाया जा रहा है जवाब आने पर क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
राहुल शान्डिल्य
खनिज अधिकारी अनूपपुर
No comments:
Post a Comment