कोतमा - आमीन वारसी - बता दें कि एम पी पुलिस के एस आई एस एफ का ये उप निरीक्षक पुलिस कर्मी देश भक्ति जन सेवा का पाठ भूलकर अपनी पुलिसिया कार्य के प्रति काफी लापरवाह होने के साथ ही अपनें पुलिसिया कर्तव्यों को भूलकर इन दिनों अनैतिक कार्य कर रहा है ! या यूं कहें कि यह उप निरीक्षक पुलिस कर्मी गंदे आचरण का व्यक्ति है जब से इसकी पदस्थापना जमुना कोतमा क्षेत्र में हुई है तब से किसी ना किसी बहाने माताएं बहन बेटियों को ताड़ता रहता है गंदी नजरों से देखता है ! शायद महिलाओं के साथ अभद्रता करना महिलाओं काअपमान करना इसकी पुरानी आदत होगी सभ्य समाज में इस तरह की असभ्यता एक रक्षक को सोभा नही देती !
बता दें कि वार्ड नं 10 निवासी एक गरीब मजदूर आदिवासी महिला जो प्रतिदिन अपनी रोजी मजदूरी का काम करनें गोविंदा कालोनी होकर जाती आती है ! उसी दौरान ये आशिक मिजाज एस आई एस एफ का घटिया पुलिस कर्मी पीतांबरदास बैरागी अक्सर उक्त महिला को देखकर गंदे गंदे कमेंट करता है ! साथ ही उक्त महिला को गंदी नजरों से देखता है ! पुलिस कर्मी होने की वजह से उक्त गरीब आदिवासी महिला डरी-सहमी चुपचाप रास्ते से निकल जाती है ! लेकिन जब घटिया पुलिस कर्मी पीतांबरदास बैरागी अपनी हरकतों से बाज नही आया तो उक्त महिला ने अपनें घर परिवार वालों को अपनी आप बाती सुनाई तो पुलिस कर्मी होने की वजह से घर परिवार भी सदमे आ गए कि अब क्या करें हम गरीबों की शिकायत कौन सुनेगा ! फिर बात मीडिया तक पहुंची और मीडिया ने जानकारी एकत्रित की तो जानकारी हुई कि गोविंदा कालोनी में निवासरत एस आई एस एफ घटिया उप निरीक्षक पुलिस कर्मी पीतांबर दास बैरागी जो अपने कांधे पर दो स्टार लिए इस तरह की घटिया हरकत को अंजाम दे रहा है ! मीडिया ने तत्काल ही एस आई एस एफ निरीक्षक वरिष्ठ अधिकारी धुर्वे जी से बात कर मामलें की जानकारी दी तो वरिष्ठ अधिकारी ने पीड़ित परिवार एवं मीडिया को विश्वास दिलाया कि मैं इस मामलें में उक्त पुलिस कर्मी की शिकायत अपनें वरिष्ठ अधिकारियों से करूंगा साथ ही उक्त पुलिस कर्मी पीतांबर बैरागी के विरुद्ध कार्यवाही करूंगा भविष्य में ऐसी ग़लती दोबारा हमारे किसी भी पुलिस स्टाफ द्वारा नही की जाएगी ! पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर एस आई एस एफ पुलिस निरीक्षक धुर्वे द्वारा उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही नही की गई तो स्थानीय कोतमा थाना सहित अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेंगे !
इनका कहना: आपके द्वारा अवगत कराया गया है मैं वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही करवाता हूं !
महासिंह धुर्वे
एस आई एस एफ पुलिस निरीक्षक !
No comments:
Post a Comment