Monday, August 4, 2025

कोतमा पुलिस द्वारा की गई शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही


दो वाहनों सहित 119 लीटर शराब जप्त - 

कोतमा- आमीन वारसी- पुलिस द्वारा दिनांक 3 अगस्त की शाम मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग जगह पर अवैध शराब बेचने रखने एवं परिवहन करनें वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है ! कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक निवासी बनियाटोला का अपने घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब बिक्री करनें हेतु ऱखा है मुखबिर की सूचना पर कोतमा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नीरज उर्फ शंशांक गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा के घर पर रेड कार्यवाही कर चार खाखी रंग के कार्टूंनो में 190 पाव देशी प्लेन शराब,एक खाखी रंग के कार्टून में रायल स्टेग अंगेजी शराब 21 पाव एक खाखी कार्टून में मैजिक मोमेन्ट  अंग्रेजी शराब 48 पाव, एक खाखी रंग के कार्टून में मैकडावल  नम्बर 01 अंगेजी शराब 12 पाव , एक कार्टून मे 14 पाव ब्लू चीप रायल व्हीस्की अंग्रेजी शराब एवं पारदर्शी पन्नियों में पावर 1000 सुपर स्ट्रांग बीयर 54 केन कुल शराब देशी,अंग्रेजी एवं बीयर 78.300 लीटर कीमती करीब 42000 रूपयें की एवं उक्त शराब परिवहन कियें जानें वालें वाहन क्रमांक  सीजी 12 डी 9827 सेन्ट्रो कार कीमती करीब 200000/-  रूपये व आरोपी के पास से एक एन्ड्रायड मोबाईल करीब 7000/- रूपये का कुल मशरूका करीबन 2,49000 रूपये का जप्त किया गया है‌ ! आरोपी शंशाक गुप्ता उर्फ नीरज गुप्ता से उक्त शराब रखने व विक्रय करने संबंध में पूछतांछ करने पर राजू कुमार अग्रहरी निवासी बुढ़ार का नाम बताने पर आरोपी नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक पिता स्व.श्यामलाल गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा एवं राजू कुमार अग्रहारी पिता हरिहर प्रसाद निवासी जामपानी थाना विदम जिला सोनभद्र (उ.प्र.) हाल पुरानी बस्ती शहड़ोल को भी धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है ! 

वही दूसरी कार्यवाही में बूढ़ी दाई मंदिर के पीछे बनिया टोला कोतमा में घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही की गई ! 

जिसमें भारतीय जनता पार्टी कोतमा युवा मोर्चा मंत्री भाजपा का देवतुल्य कार्यकर्ता जोन्टी उर्फ निखिल सोनी पिता संतोष सोनी निवासी वार्ड नं 7 बनिया टोला जिसकी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21सीए 7966 एवं दूसरा आरोपी विजय यादव पिता राजकुमार यादव निवासी वार्ड नं 9 कलमुड़ी के संयुक्त कब्जे से सफेद रंग की केनों में 40 लीटर देशी महुआ शराब कीमत करीबन 5200/- रूपए जप्त कर धारा 34 (1)  आबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई एवं शराब परिवहन कर रहें बोलेरो वाहन क्र एमपी 21सीए 7966 कीमती 500000/- को भी मौके से जप्त किया गया ! उक्त कार्यवाही में कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला उप निरी अकबर खान, सउनि सुखीनंद यादव, प्र.आर. रामखेलावन यादव, प्र.आर.दिनेश राठौर ,प्र.आर. ज्ञानेन्द्र पासी , कपिल उईके, आर.मनोज उपाध्याय,आर अभय त्रिपाठी,आर.महेश साहू , म.आर.पिन्की प्रजापति चा.आर.अनिल मरावी की मुख्य भूमिका रही !

No comments:

Post a Comment