Wednesday, June 18, 2025

मास्टर माइंड पटवारी मिथलेश और भू माफिया अंजनी राव फर्जी फौती नामांतरण कर किया उक्त भूमि विक्रय


जिला कलेक्टर सम्पूर्ण मामले का स्वत: ले सज्ञान मामलें की हो उच्च स्तरीय जांच- 

कोतमा - आमीन वारसी- भू माफिया अंजनी राव तत्कालीन पटवारी रेउसा मिथिलेश तिवारी से सांठ-गांठ कर ग्राम पंचायत कोठी सरपंच से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर पुश्तैनी भू स्वामी गोविंद प्रसाद राव पिता भगवानदीन राव निवासी रेउसा एवं वर्तमान निवासी देवरी बुढार जिला शहडोल के वारिसानो की हक हिस्से की पुस्तैनी भूमि को पटवारी मिथलेश तिवारी और भू माफिया अंजनी राव मिलकर हड़प कर गए ! 

ग्राम पंचायत कोठी सरपंच ने जारी किया फर्जी दस्तावेज -

भू -माफिया अंजनी राव पिता जगदीश प्रसाद राव निवासी ग्राम कोठी ने तत्कालीन हल्का पटवारी रेउसा मिथिलेश तिवारी से सांठ-गांठ कर ग्राम पंचायत कोठी सरपंच से पुस्तैनी भू स्वामी गोविंद प्रसाद राव पिता भगवानदीन राव निवासी रेउसा एवं वर्तमान निवासी देवरी बुढार जिला शहडोल की भूमि को कब्जियाने के मकसद से कूटरचित दस्तावेज ग्राम पंचायत कोठी से फर्जी सेजरा पंचनामा/ खानदान एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अनैतिक रूप से जारी कराकर तहसील कोतमा को गुमराह कर ,उक्त भूमि का फौती नामांतरण कर राजस्व भू - अभिलेखों मे अपना नाम अंकित कराया ! साथ ही भू माफिया अंजनी राव फर्जीवाड़ा करतें  हुए खसरा नंबर 246, 289, 462/3 495  को रेउसा पंच राजू जायसवाल पिता बली जायसवाल,कमलेश जायसवाल पिता बली जायसवाल एवं गोमती पति नारायण जायसवाल को लाखों रुपए में विक्रय कर दिया उक्त खसरा में दर्ज भूमि की रजिस्ट्री भी करा दी गई ! 


 माफिया ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर न्यायालय को किया गुमराह -

 माननीय न्यायालय तहसील कोतमा ने अपने आदेश पर साफ-साफ यह लिखा कि भू माफिया (आवेदक) अंजनी राव ने फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज देकर आराजी खसरा नंबर 246, 289, 462/3, 495 भूमि का फौती नामांतरण पंजी में अपना नाम दर्ज करा लिया फर्जी भू स्वामी द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण एवं ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी सेजरा प्रमाण पत्र बनवाकर प्रस्तुत किया गया था ! पटवारी मिथिलेश तिवारी द्वारा उक्त मामलें का आवेदन/प्रतिवेदन  तहसील कोतमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था ! जिससे दिनांक  05.11.2024 को भू माफिया अंजनी राव के पक्ष में वारिसान फौती नामांतरण स्वीकार कर लिया गया इस तरह अंजनी राव ने उक्त भूमि का फौती नामांतरण अपना नाम दर्ज कराकर भूमि को खुर्द-बुर्द किया गया ! माननीय न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी लिखा कि भू माफिया अंजनी राव ने न्यायालय के समक्ष गलत जानकारी एवं फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया था इसलिए न्यायालय ने उपरोक्त नामांतरण की पुनः हल्का पटवारी से जाँच कराकर उचित कार्यवाही किया जाना न्याय हित में बताया साथ ही न्यायालय के पुनः आदेश पर पुस्तैनी भू स्वामी गोविंद राव के सही सभी वारिसों के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है ! 


 

इनका कहना -

फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि का फौती नामांतरण तहसील न्यायालय से कराया गया था जैसे ही मेरे संज्ञान में ममला आया मैंने पटवारी से पुनः पुश्तैनी भू स्वामी के सभी वारिसों का नाम खसरा में दर्ज करा दिया है,रही बात जिन्होंने न्यायालय को गुमराह कर फर्जीवाड़ा किया है उनके विरुद्ध थानें में शिकायत करनें पर विचार करूंगा ! 

ईश्वर प्रधान 
तहसीलदार कोतमा ! 

इनका कहना  -

जल्दी बाजी में मैंने गलत सेजरा बना दिया है बार बार मेरे पास अंजनी राव आता था और कोठी के एक ठाकुर साहब से फोन कराकर मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सेजरा बनाने के लिए दवाब बनाया जाता था ! 


भागवान दास गोंड
सरपंच,ग्राम पंचायत कोठी जिला अनूपपुर ! 

No comments:

Post a Comment